फर्जी जज को लाइन बाजार पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


जौनपुर। थाना लाइन बाजार की पुलिस ने खुद को जिला जज बताने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध मुअसं 278 /23 धारा 419, 420 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस संदर्भ में पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी है कि अभियुक्त सौरभ शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी गोधना मखदूमपुर और श्याम श्रीवास्तव पुत्र शेष कुमार श्रीवास्तव निवासी सलखापुर दोनो थाना क्षेत्र लाइन बाजार खुद जनपद बिजनौर का जिला जज बताते हुए जिलाधिकारी जौनपुर को वाटसप पर मैसेज भेजा फिर कुछ ही समय बाद दोनो एक प्रार्थना पत्र लेकर डीएम के पास खुद पहुंच गये। आशंका होने पर जिलाधिकारी ने पुलिस बुला लिया और दोनो को थाने पर भेजवा दिए। 
थाने पर पहुंचने के बाद पुलिस ने कड़ाई दिखाई तो दोनो अपनी सच्चाई कबूल कर ली इसके बाद पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धारा 419,420 में जेल भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार