जानिए टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में आखिर नाराज क्यों हुए सीडीओ, किसे और क्यों लगाई फटकार


जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने निर्देशित किया कि वैक्सीन रेजिस्टेंट परिवारों को टीका लगाया जाए, सभी ग्राम पंचायत को इसके लिए मोबिलाइज किया जाए, यूनिसेफ और डिप्टी सीएमओ इसकी समीक्षा करें। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सघन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान तीसरा फेस 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाना है जिसके लिए अतिरिक्त सत्र चलाया जाएगा। इसके लिए 520 एएनएम कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के कार्य में लगाया जाएगा। इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है इस अभियान में पूर्व की भांति अंतर विभागीय सहयोग भी ली जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने खुटहन ब्लॉक में एमओआईसी, सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओ द्वारा फीडबैक न लेने एवं ग्राम पंचायतों में जाकर समीक्षा न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में डेंगू के मामले ज्यादा आने पर समस्त एमओआईसी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।     

 

आयुष्मान भारत कार्ड बनने की प्रगति अभी धीमी पाए जाने पर सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ताओं, कोटेदारों के समन्वय कर कार्ड बनवाएं। इसकी नियमित समीक्षा करें। एक महीने में प्रति आशा कार्यकर्ता 50 आयुष्मान कार्ड बनवाएं जाएं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ० परमहंस राय, समस्त एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 12 मछलीशहर मे एक पर्चा हुआ निरस्त