सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री का निधन: सीएम योगी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यक्त की शोक संवेदना




गणतंत्र दिवस के दिन जब देश आजादी का जश्न मना रहा था उसी समय प्रदेश में बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ शिव प्रताप यादव (74) ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अन्तिम सांस लेते हुए दुनियां को अलविदा कह दिया है। यादव सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे। यादव के निधन पर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि 74 वर्षीय यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉ यादव ने शुक्रवार की सुबह करीब सवा आठ बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। अंतिम दर्शन के लिए डॉ यादव का शव बलरामपुर ले जाया गया। लोकदल से अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले डॉ यादव गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक तथा समाजवादी पार्टी की सरकार में दो बार मंत्री रह चुके थे। डॉ एसपी यादव 1993 में पहली बार गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए। 2002 में मुलायम सरकार में कृषि राज्य मंत्री बनाए गए।
2012 में अखिलेश यादव सरकार में जंतु एवं उद्यान मंत्री व स्वास्थ्य राज्य मंत्री रहे। 2022 में चौथी बार विधायक चुने गए. मुलायम सिंह यादव के करीबी नेताओं में उनका नाम था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक शहर बलरामपुर में होगा। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने शोक संदेश में कहा उत्तर प्रदेश के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। 
सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया बलरामपुर की गैंसड़ी विधानसभा सीट से सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव का निधन,अत्यंत दुःखद है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करेशोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना भावभीनी श्रद्धांजलि है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार