जानिए अगले 24 घन्टे तक क्या रहेगा यूपी में मौसम का मिजाज, कहां घोषित किया गया है अलर्ट
उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक गलन भरी कड़ाके की ठंड जारी है। गणतंत्र के दिन शुक्रवार को सुबह प्रदेश के अधिकांश जिले कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। इसका कोई खास असर राष्ट्रीय ध्वज के फहराने पर भले नहीं पड़ा लेकिन सामान्य दिनो की अपेक्षाकृत जन मानस की भीड़ कम देखने को मिली है।
कई इलाकों में पारा चार डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर और चुर्क 3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। मेरठ और मुजफ्फरनगर में तापमान क्रमश: 3.5 और 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकतर स्थानों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से नीचे रहा। मौसम मौसम विभाग ने शनिवार के लिए घने कोहरे, शीत लहर, शीत दिवस और पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है।