जानिए अगले 24 घन्टे तक क्या रहेगा यूपी में मौसम का मिजाज, कहां घोषित किया गया है अलर्ट



उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक गलन भरी कड़ाके की ठंड जारी है। गणतंत्र के दिन शुक्रवार को सुबह प्रदेश के अधिकांश जिले कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए। इसका कोई खास असर राष्ट्रीय ध्वज के फहराने पर भले नहीं पड़ा लेकिन सामान्य दिनो की अपेक्षाकृत जन मानस की भीड़ कम देखने को मिली है।
कई इलाकों में पारा चार डिग्री से भी नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर और चुर्क 3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडे रहे। मेरठ और मुजफ्फरनगर में तापमान क्रमश: 3.5 और 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश के अधिकतर स्थानों में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री से नीचे रहा। मौसम मौसम विभाग ने शनिवार के लिए घने कोहरे, शीत लहर, शीत दिवस और पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है।
गलन भरी ठंड के अलावा लखनऊ, बलिया, फतेहपुर, गाजीपुर, जौनपुर, बस्ती, वाराणसी मुरादाबाद और उरई समेत कई इलाकों में घने कोहरे के चलते दृश्यता 10 से लेकर 300 मीटर तक रही। शीत लहर ने परेशान किया, जबकि लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में अत्यधिक गलन का असर रहा। दोपहर के बाद भगवान भाष्कर ने आंखे तो खोली लेकिन शाम होते ही सूर्य का ताप ठंडा हो गए शीतलहर अपना असर दिखाने लगी है।
मौसम विभाग ने अंबेडकरनगर, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, श्रावस्ती, वाराणसी जौनपुर समेत कई इलाकों के लिए कोहरे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 
इसके अलावा आगरा, अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, वाराणसी, हरदोई, लखनऊ, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव समेत कई जिलों में घना कोहरा और कई इलाकों में शीतलहर की बात कही है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, उत्तर पूर्व राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पछुआ हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। 27 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने, घना कोहरा छाए रहने और कोल्ड डे कंडीशन बने रहने के आसार हैं।
लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, जौनपुर अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश