समाजवादी पार्टी के ज़िला ईकाई की कार्यकारिणी हुई घोषित, प्रदेश अध्यक्ष की लगी मुहर देखे सूची


जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने समाजवादी पार्टी की 65 सदस्यीय ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।
ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि 
जिसमे वरिष्ठ नेता महेंद्र कुमार यादव, डा. सरफराज़, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी, विक्रमजीत बिंद ,राजमूर्ति सरोज, सहित 12 उपाध्यक्ष आरिफ हबीब को महासचिव, सुशील कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी है।
इसके अतिरिक्त कैलाशनाथ यादव, राजदेव पाल, दीनानाथ सिंह गौरीशंकर सोनकर, प्यारेलाल निषाद, निज़ामुद्दीन अंसारी, मंजूर हसन, ज़मीर हसन, अफरोज़ हुसैनी, संजीव साहू, अरुण प्रजापति, शाहनवाज़ खान शेखू, दीपक जायसवाल, भूपेश पांडे, अवधेश पटेल, हवलदार चौधरी सहित *35 सचिव* तथा  लालजी पटेल, अलीमंजर डेजी, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, कमलेश सरोज, ठाकुर प्रसाद तिवारी सहित 16 कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए है।
इसके अतिरिक्त राजनाथ यादव, शकील अहमद राजकुमार बिंद, पूनम मौर्य, अनवार आब्दी, शैलेंद्र सिंह पप्पू, रमापति यादव पूर्व प्रमुख, मेवालाल गौतम सहित *43 वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित सदस्य* नामित किया गया है।
पार्टी के विधायक गण, विधान परिषद सदस्य गण,पूर्व सांसद गण, पूर्व विधायक गण, पूर्व विधान परिषद सदस्य गण, पूर्व मंत्रीगण, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष गण, पूर्व ज़िलाध्यक्ष गण, नगर पालिका अध्यक्ष गण, नगर पंचायत अध्यक्ष गण, ब्लॉक प्रमुख गण, सहित राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारीगण पदेन सदस्य नामित किए जाते है।
सिरकोनी निवासी नंदलाल यादव नंदू को जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष नामित किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार