Posts

Showing posts from August, 2025

पैसों की बढ़ती मांग बनी मौत की वजह – प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बदलापुर पुलिस ने किया खुलासा

Image
जौनपुर। प्रेम संबंधों में पैसों की बढ़ती मांग कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाती है। ऐसा ही एक मामला जौनपुर के बदलापुर थाने में सामने आया, जहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली। वजह बनी प्रेमिका द्वारा लगातार पैसों की मांग और प्रेमी से पत्नी की तरह अपने घर रखने का दबाव। बदलापुर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईंट) समेत अन्य सामान बरामद किया। 30 अगस्त 2025 को अच्छेलाल गोड़ पुत्र स्व. जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने थाना बदलापुर में तहरीर दी कि उसकी पत्नी  सन्जू देवी  को गाली-गलौज करने के बाद मारकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की। गंभीर मामले की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सरोखनपुर अंडरपास के पास मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक  शेष कुमार शुक्ला  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 अगस्त 2025 को दोपहर क...

पवन सिंह अध्यक्ष सूरज मौर्य बने मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिरकोनी का हुआ गठन

Image
जफराबाद । आज जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के निर्देश पर रिक्त पड़े उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई सिरकोनी का पूर्व निर्धारित गठन चुनाव अधिकारी रामदुलार यादव की देखरेख में पुष्पांजलि मैरिज हाल में संपन्न हुआ । सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पवन सिंह ,मंत्री पद के लिए सूरज मौर्य, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कन्नौजिया संयुक्त मंत्री पद पर गौरव सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामकृष्ण विश्वकर्मा ,  घनश्याम मौर्य , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रईस खान एवं राजकुमार जैसवार का चयन किया गया । प्रशांत सिंह, जगदीश चौहान, प्रवीण सिंह,निरुपमा सिंह,निशा मौर्या को उपाध्यक्ष , पंकज कुमार यादव,कपिलदेव यादव,नागेंद्र प्रजापति,सूरज यादव, प्रियंका मिश्रा को संगठन मंत्री तथा दिनेशचंद्र प्रजापति,संजय पाल,अजय यादव सारिका सिंह,मीरा यादव,आंचल श्रीवास्तव को प्रचार मंत्री के पद पर तथा ऑडिटर के पद पर वेदप्रकाश सिंह एवं अकाउंटेंट पद पर संदीप शर्मा का चुनाव किया गया  तथा बृजेश नारायण सिंह, ओमप्रकाश,राकेश पाण्डेय एवं पंकज सिंह संरक्षक मंडल के रूप में संरक्षण प्र...

जिलाधिकारी ने किया गणेश प्रतिमा विसर्जन घाट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
जौनपुर।  आगामी श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत जिलाधिकारी  डॉ. दिनेश चंद्र  ने रविवार को विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। इसमें  कुण्ड की सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा  की पर्याप्त तैयारी शामिल हो। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन के दिन भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए  पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स  की तैनाती की जाए। इस अवसर पर  मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।

पूरे सितम्बर माह बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

Image
जौनपुर। प्रदेश में पहली सितम्बर से शुरू हो रहे 'नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान' का संचालन अपने जनपद में भी किया जायेगा। पहली सितम्बर से तीस सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में जो भी लोग पेट्रोल पम्प पर दो पहिया वाहनों से बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेंगे उन्हें बैरंग वापस कर दिया जायेगा। पेट्रोल पम्पों पर ऐसा प्रतिबंध लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित करने के लिए किया जा रहा है। जनपद में  भी सभी पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के लिए पेट्रोल लेने के लिए जरूरी होगा कि वे हेलमेट पहनकर आयें। ए आर टी ओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार ने शिराज ए हिंद डॉट कॉम को बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक करके उन्हें इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मेरे निर्देशन में सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ी निगरानी की जाएगी। आंकड़ों की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुल पंजीकृत वाहनों में सबसे अधिक संख्या दो पहिया वाहनों की है। दो पहिया वाहनों में जितनी भी दुर्घटनायें होती हैं उनमें ज्यादातर लोगों की मृत्यु हेलमेट न लगाने के ...

तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी गिरकर मलबे में तब्दील

Image
  लाखों रूपये खर्च करके बनवाया था आंगनबाड़ी केन्द्र जौनपुर। जनपद के धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा कलंदरपुर में पूर्व प्रधान मनोज मौर्य द्वारा अथक प्रयास से 2016 में लाखों रुपए खर्च करके उक्त गांवसभा में आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया था जो अपने आपमें एक मिसाल था। पूर्व प्रधान द्वारा जिस तरह आंगनवाड़ी केंद्र बनवाया था, वह एक ब्लॉक के अंतर्गत चर्चा का विषय था। वैसा आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक बनवाने की बात तो दूर, देखने को नहीं मिलेगा जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया था। तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केंद्र गिरकर मलबे में तब्दील हो जाने से पूर्व प्रधान मनोज कुमार के अथक प्रयासों को बरसात में चकनाचूर कर दिया। बरसात के चलते जहां आंगनबाड़ी केन्द्र के गिरने से लोगों में एक चर्चा हो रही है कि जिस तरह पूर्व प्रधान मनोज मौर्य ने आंगनबाड़ी केन्द्र को बनवाया था, क्या अब उसे आंगनबाड़ी के चहारदीवारी को वर्तमान प्रधान बनवा पायेंगे या नहीं। इसका इंतजार गांवसभा की जनता को बेसब्री से रहेगी। क्षेत्रीय जनता ने इस केंद्र को संज्ञान में लेते हुए एक भेेंटवार्ता के दौर...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर और पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने रविवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बंदी गृह की बैरकों सहित अन्य व्यवस्थाओं को ध्यानपूर्वक देखा और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कादीपुर गांव में मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व बाइक बरामद

Image
जफराबाद। थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में रविवार को बच्चों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और हवाई फायरिंग तक पहुँच गया। घटना के दौरान एक युवक ने पिस्टल से हवाई फायर किया और मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बाद में पुलिस ने मौके से पिस्टल और बाइक बरामद की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी  सतीश गौतम पुत्र मदन लाल  के परिवार के बच्चों का विवाद गांव के ही  रहीश उर्फ राजेश कुमार  के घर वालों से हो गया था। इसी बात पर रहीश ने अपने एक मित्र को बुला लिया और दोनों बाइक से मौके पर पहुंचे। वहां सतीश से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट बढ़ने पर ग्रामीणों ने विरोध किया और रहीश को पकड़ लिया। इसी दौरान उसका साथी पिस्टल से हवाई फायर कर भाग निकला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि यह मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था। रहीश और उसका साथी मारपीट कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने रहीश को पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक पिस्टल से फायर करते हुए फ...

जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर लगाया जाम

Image
जौनपुर।  जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। करौदी–सुरेरी मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज बाजार से आगे करौदी सुरेरी तिराहे के पास करीब 10 विस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि विक्रेता ने एक ही जमीन की चौहद्दी पर दो अलग-अलग पक्षों—मौर्या परिवार और व्यवसायी राजू गुप्ता—को रजिस्ट्री कर दी थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रविवार दोपहर विवाद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजू गुप्ता के दबाव में मौर्या परिवार के युवकों से मारपीट की और बाद में अड़ियार गांव निवासी शेर बहादुर मौर्य व तेज बहादुर मौर्य को थाने ले जाकर हिरासत में डाल दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर करीब 3 बजे करौदी–सुरेरी मार्ग पर बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया और पुलिस पर पैसे वालों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। फिलहाल, शाम 4 बजे तक मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही थी, जबकि सुरेरी थाने की पुलिस मौके पर न...

हजारों श्रद्धालुओं ने सूरजकुंड में लगाई आस्था की डुबकी

Image
सरायख्वाजा के प्रसिद्ध भादोछठ् मेले में उमड़ी भारी भीड़ , चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर हुई खरीदारी जौनपुर । सरायख्वाजा का ऐतिहासिक भादोछठ् के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरज कुंड तालाब में रविवार को भोर से ही श्रध्दा व आस्था की डुबकी लगाई। मेले में भारी भीड़ उमङी रही । दिनभर चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी हुई। दूर दराज से आये दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई। मेले में चोर उचक्के भी सक्रिय रहे। हल्की बारिश भी मेलार्थियों के उत्साह को कम नही होने दिया।  सरायख्वाजा का भादोछठ् मेला रविवार को लगा। जिसमें तीन बजे भोर से ही महिलाएं बूढ़े बच्चे व अन्य लोग आस्था का प्रतीक एतिहासिक प्राचीन सूरजकुंड तालाब में स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देते रहे। और स्नान ध्यान के उपरांत अपने पुराने कपड़े छोड़ कर कुंड पर स्थापित शिव मंदिर में पूजन अर्चन किया। महिलाए कढ़ाई पुङी चढाकर पूजन किया। सूरजकुंड में चर्म रोगियों व बूढ़े बच्चे महिलाएं समेत 10 हजार से अधिक लोगों ने स्नान किया। इसके अलावा चार किलोमीटर में लगने वाला भादो छठ् के मेले में किसानों ने कृषि य...

सरायख्वाजा पुलिस ने झपटमारी गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 महिला आरोपी गिरफ्तार, जेवर व नकदी बरामद

Image
जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सरायख्वाजा पुलिस ने भादो छठ मेले में सक्रिय झपटमारी करने वाले गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 पीली धातु के लॉकेट, एक चैन सहित लॉकेट और 1800 रुपये नकद बरामद किए गए। घटना का विवरण भादो छठ मेले के दौरान सरायख्वाजा थाना पुलिस पीपल के पेड़ के पास ड्यूटी पर थी, तभी महिला श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर कुछ महिलाओं को पकड़ लिया और उन पर चैन व लॉकेट छीनने का आरोप लगाया। सरस्वती देवी  निवासी खेतासराय की माला से लॉकेट छीना गया, जो रेखा और निशा से बरामद हुआ। पूजा यादव  निवासी सरायख्वाजा का लॉकेट और 650 रुपये सुनीता व रिया से मिले। बदामा देवी  निवासी सरायख्वाजा का लॉकेट, चेन और नकदी सिंकू व रीना से बरामद हुई। गिरोह का खुलासा पूछताछ में अभियुक्ताओं ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर मेलों और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर महिलाओं के गहने और पर्स झपटती हैं। वे आपस में मोबाइल से संपर्क कर मौके पर पहुँचकर धक्का-मुक्की के बीच चोरी करती थीं। गिरफ्तार अभियुक्ताएं रेखा पत्नी अमरजीत, नि...

*हनुमान घाट पर सेल्फी के चक्कर में युवक ने गंवाई जान*

Image
जौनपुर -- जोखिम भरे स्थानों पर दिखावे के चक्कर में रील्स बनाना, सेल्फी खींचना आम बात हो गई है। लोग देखते भी हैं कि ऐसी जगहों पर रील्स बनाने और सेल्फी के चक्कर में लोग जान गवां दे रहे है, इसके बावजूद उससे कोई सीख नहीं लेता। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट का है। यहां पर एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवां दी। हुआ यूं कि एक युवक गोमती नदी किनारे पहुंचा। इन दिनों बारिश के चलते गोमती नदी उफान पर है। नदी की धारा देख युवक सेल्फी लेने लगा लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी सेल्फी है क्योंकि उसकी मौत उसे खींचकर नदी के किनारे लायी है। सेल्फी के चक्कर में गोमती नदी में युवक गिर पड़ा और उसी में समां गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी सुरेश गौतम उर्फ़ गुल्लू शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट पर रविवार की सुबह गया था। इसी दौरान वह नदी किनारे सेल्फी लेने लगा तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर पड़ा। नदी में गिरते ही वह डूबने लगा और देखते ही देखते वह नदी की धारा में खो गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस हनुमान घाट पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों ...

जमैथा गांव का मुख्य मार्ग जलमग्न, घुटने भर पानी से आवागमन ठप

Image
जफराबाद -- क्षेत्र के  जमैथा गांव अखड़ो घाट पुल मार्ग  पर शनिवार की शाम हुई तेज बरसात के बाद सड़क पर घुटने तक पानी भर गया। इससे ग्रामीणों का आना-जाना पूरी तरह प्रभावित हो गया। इस मार्ग से प्रतिदिन  सैकड़ों लोग कचहरी, शहर, स्कूल और कॉलेज  जाते हैं, लेकिन पानी भरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पुरुष किसी प्रकार आवश्यक कार्य से निकल गए, लेकिन  महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया। जमैथा गांव के साथ-साथ  चाचकपुर, नाथुपुर, रामनगर  सहित आसपास के कई गांवों के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात का पानी सैकड़ों घरों और रास्तों पर भर जाने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

*व्यापारियों की राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका:-बनवारी लाल कंछल*

Image
जौनपुर --राष्ट्र निर्माण में और देश के विकास में व्यापारियों की अग्रणी भूमिका रहती है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने नगर के होटल पूर्वांचल में पत्रकार वार्ता में कही है। व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी एवं निराकरण हेतु व्यापारी समाज के बीच हर जनपदों में बैठक कर व्यापारियों से रूबरू हो कर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। इसी क्रम में जौनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की विशेष बैठक जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु की अध्यक्षता में नगर के होटल पूर्वांचल में दिन में 4 बजे आहुत हुई। बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि पंजीकृत व्यापारियों के लिए बीमा, सहित कई फैसले व्यापारियों के हित में लड़ाई लड़कर कराए गए।हमारी मांग है कि व्यापारी समाज के लिए विधानसभा में और लोकसभा में भी सीटे आरक्षित की जाएं ताकि व्यापारी समाज की बात सदन में व्यापारी खुद उठाए। जनपद की कुछ समस्याएं जो पत्र के माध्यम से हमारे पदाधिकारियों ने बताई है  सभी समस्याओं का समाध...

जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया हजरत हम्ज़ा चिश्ती का 550वां उर्स मुबारक

Image
जौनपुर --शहर के पचहटिया स्थित हजरत हम्ज़ा चिश्ती (र0अ0) का सालाना 550वां उर्स मुबारक शुक्रवार 29 अगस्त को विशेषरपुर स्थित दरगाह पर बड़ी ही पाकीजगी के साथ मनाया गया।जिसमे सर्वप्रथम गुस्ल मजार शरीफ सुबह 6:00 बजे हुआ जिसमे दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी एवं कनवीनर अरशद कुरैशी ने सर्वप्रथम बाबा की मजार कर चादर चढ़ाई 9:00 बजे कुरान ख्वानी, सुबह 10:00 बजे जलसा सिरातुन्नबी जिसको  मौलाना कयामुद्दीन ने बयान किया मदरसा हनंफिया के मौलाना नसीम रजा जौनपुरी ने नात पढ़ी वहीं मौलाना शमसुद्दीन  ने सभी धर्मों को मिलकर रहने की नसीहत दी बाद नमाज जोहर बाबा का लंगर चला जिसमे सभी जाएरीनो क़ो निशुल्क भोजन खिलाया गया एवं पत्रकार व समाजसेवी बंधुओ का सम्मान समारोह किया गया। शाम 4:00 1बजे पुरानी रवायत के मुताबिक सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने से जुलूसे चादर उठाई गई जिसमें फन सिपहगरी के अखाड़े शामिल हुए, चादर हजरत हमजा चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर पहुंचने के उपरांत कुल शरीफ और चादरपोशी हुई। शाम को 7:00 बजे कौमी एकजहती का आयोजन हुआ जिसमें बतौर मुख्य अथिति श्री गणपति पूजा महासमिति के अध्यक्...

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर पालिका की लापरवाही उजागर

Image
जौनपुर।आज सुबह पांच बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां एक ओर उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी। बारिश का पानी आबकारी विभाग तक घुस गया और रामघाट मार्ग पर जलभराव के चलते लोग शवों को पानी के बीच से ले जाने को मजबूर हो गए। शहर की अधिकांश मुख्य सड़कें और गलियां झील जैसी नजर आने लगीं। चोक नालियों के कारण बारिश का पानी कई इलाकों के घरों तक पहुंच गया। रसोईघर से लेकर शयनकक्ष तक लोग गंदे पानी में कैद हो गए। मा शीतला धाम के पास दुकानों में भी पानी घुस जाने से कारोबार ठप हो गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल मानसून में यही हाल होता है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता। नगरवासियों ने नालियों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और तत्काल राहत कार्य चलाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ठोस उपाय नहीं किए गए, तो जलभराव स्वास्थ्य संकट और महामारी का कारण बन सकता है।

बरसात ने खोली नगर पालिका की पोल, ईशापुर बना तालाब

Image
कागज़ी दावों के बीच जलभराव से त्रस्त मोहल्लेवासी, जिम्मेदार बने मौन दर्शक जौनपुर । चंद घंटों की बारिश ने एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन के दावों की हकीकत उजागर कर दी। शनिवार को हुई तेज बरसात के बाद शहर का ईशापुर मोहल्ला तालाब में तब्दील हो गया। गली-मोहल्लों में घुटनों तक पानी भर गया और सड़कों का हाल झील जैसा नज़र आया। स्थानीय निवासी मोहम्मद आरिफ़ ने कहा हर साल बरसात में यही हाल होता है। अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन नाली और जलनिकासी की समस्या जस की तस बनी रहती है। वहीं दुकानदार सुरेश गुप्ता ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “दुकानों तक पानी पहुंचने लगा है। अगर लगातार बारिश हुई तो सामान बर्बाद हो जाएगा। नगर पालिका के लिए यह बस कागज़ी खानापूर्ति का मामला है। मोहल्ले की एक महिला गृहिणी ने कहा, “घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। बच्चे तक बाहर नहीं जा पा रहे हैं। हमें लगता है जैसे तालाब में रह रहे हों। राहत की बात यह रही कि शनिवार को स्कूलों की छुट्टी थी, वरना मासूम बच्चों को कीचड़ और पानी से जूझना पड़ता। लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि नगर पालिका कागज़ों पर बड़े-बड़े प्रोजेक्ट ...

प्रतिबंधित दवाओं व नशे के कारोबार पर सख्ती, ADM ने दिए छापेमारी के निर्देश

Image
जौनपुर ,जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में एन-कोर्ड की जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मेडिकल स्टोर्स से लेकर घाटों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों तक नशे पर नकेल कसने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि मेडिकल स्टोर्स की दुकानों पर लगातार निगरानी रखी जाए ताकि वहां प्रतिबंधित दवाओं व वस्तुओं की बिक्री कदापि न हो सके। किसी भी उल्लंघन की स्थिति में संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। उन्होंने सार्वजनिक, सूनसान और संवेदनशील स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने और साथ ही पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिए। गोमती घाट और अन्य घाटों पर ड्रग्स की संभावित बिक्री रोकने के लिए आकस्मिक चेकिंग के आदेश भी दिए गए। अस्पतालों, विद्यालयों और रेलवे/बस स्टेशनों के आसपास गुटका, पान मसाला व दोहरा बेचने वाली दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने तथा पूरे जनपद में दोहरे की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने की बात कही गई। ADM ने निर्देशित ...

साहिल हत्याकांड में न्याय की गुहार, अब तक नहीं मिला इंसाफ, सीएम दरबार पहुंची विधवा मां

Image
जौनपुर निवासी साहिल की जघन्य हत्या के बाद अब तक न्याय न मिलने से आहत उसकी मां योगिता सिंह ने आज (शनिवार) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हत्या के आरोपियों को प्रभावशाली संपर्कों और सरकारी तंत्र की मदद से अब तक बचाया जा रहा है। हत्या से पहले भी किया गया था हमला पीड़िता के अनुसार, 3 दिसंबर 2023 को कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर साहिल पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई गई थी, लेकिन तभी से आरोपी FIR वापस लेने का दबाव बनाने लगे। पीड़िता का कहना है कि इस दौरान कई बार फोन कर धमकी और समझौते का दबाव भी बनाया गया। हत्या और नामजद आरोपी बावजूद इसके, 14 नवंबर 2024 को साहिल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में जिन लोगों पर हत्या और साजिश का आरोप लगाया गया है, उनमें शामिल हैं: सुधीर सिंह उर्फ़ सद्दू  (मुख्य आरोपी) अनुराग सिंह सतीश सिंह गोलू अनुज सिंह मोहित सिंह उत्तम पीड़िता के मुताबिक, हत्या के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, मुख्य...

कंपोजिट विद्यालय धर्मापुर में बारिश के चलते घुटने तक भरा पानी, साहब बोले - जब तक पानी निकल न जाए, छात्रहित में विद्यालय बंद रखें

Image
प्रधानाध्यापक समेत शिक्षक परेशान, बारिश के चलते हो रही भारी नुकसान  जौनपुर।  शहर से सटे धर्मापुर कम्पोजिट विद्यालय में शनिवार की सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते विद्यालय में घुटने भर पानी भर गया है। पानी भरने से काफी नुकसान हो रहा है। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर सामान्य कक्ष तक हर कक्षाओं में घुटने जितना पानी भर गया है। मजे की बात तो यह है कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और यह कोई नई बात भी नहीं है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक अर्चना रानी ने बताया कि बारिश के चलते स्कूल में पानी भर जाने से तालाब जैसी स्थिति हो गई है। हालांकि बीएसए जौनपुर ने बारिश के चलते शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश किया है लेकिन हम शिक्षकों के साथ स्कूल पहुंचे तो हर बार की तरह इस बार भी बारिश का पानी घुटने जितना स्कूल परिसर में और सभी कक्षाओं में भर गया है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है।  जिला प्रशासन को कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है लेकिन समस्या जस की तस है।जिला प्रशासन कान में तेल डालकर सो रहा है, जब कहीं कोई घटना होगी तो छोटे से बड़े अधि...

अमानगंज डाक बंगला में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई प्रेस स्थाई समिति की बैठक,,

Image
बैठक में उप जिलाधिकारी सोरांव हीरालाल सैनी द्वारा किसान पंजीकरण योजना पर चर्चा किया गया ,,             उप जिलाधिकारी को सौंपा गया नौ सूत्रीय मांगपत्र  प्रयागराज (गंगानगर)--तहसील स्तरीय बैठक में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सोरांव अमानगंज डाक बंगला में उप जिलाधिकारी हीरालाल सैनी की अध्यक्षता में बैठक की गई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने सोरांव क्षेत्र सहित क्षेत्रीय पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी सोरांव  को 9 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम कृष्ण शुक्ल उर्फ पिंटू ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होते हैं। उन्हें सुरक्षित और सहयोगपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना आवश्यक है। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने,  पत्रकारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने, सोरांव में स्थायी प्रेस पत्रकारों के लिए भवन निर्माण, आवासीय योजना में प्राथमिकता, आकस्मिक दुर्घटना अथवा मृत्यु पर आर्थिक सहायता, तहसील व थानों में पत्रकारों को सम्मान के साथ, समाचार ...

फाफामऊ चौराहे से अवैध टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध उपजिलाधिकारी सोरांव को पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन

Image
फाफामऊ।  गदा चौराहे पर अवैध टैक्सियों का जमवाडा निरन्तर रहने से आवागमन मे परेशानी व जाम की स्थिति बनी रहती है। और व्यापारियों को काफी परेशानी झेलनी पडती है।जिसकी शिकायत पुलिस से व्यापरियों ने की है परन्तु कोई ठोस कार्यवाही न होने से 27 अगस्त को व्यापरियों ने प्रदर्शन किया जिसपर थानाध्यक्ष ने दो दिन मे कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया लेकिन मामला जस के तस है। गत 26अगस्त की शाम एक पत्रकार के पुत्र संदीप की शूज की दुकान मे घुसकर जान लेवा हमला, तोडफोड, लूटपाट करने व जान से मारने की धमकी की घटना टैक्सी चालकों द्वारा दिया गया कारण दुकान के सामने टैक्सी खडा करने से मना करने पर घटना घटित की गई। जिसके विरोध मे पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार की देरशाम उपजिलाधिकारी सोरांव को अवैध टैक्सी स्टैंड गदा चौराहा से हटाने की जोरदार मांग कर ज्ञापन सौपा।

चंद्रशेखर आजाद सेतु के रूट डायवर्जन से आम जनमानस को होगी परेशानी

Image
फाफामऊ। गंगा नदी फाफामऊ पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु बन्द होने की सूचना पर फाफामऊ छेत्र समेत आम जनमानस की बढ़ी मुश्किल बता दे कि गंगा नदी पर बने चंद्रशेखर आजाद सेतु के मरम्मती करण हेतु पीडब्लूडी के सूचना पर रविन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राज्यमार्ग खण्ड पीडब्लूडी ने प्रशासन से पुल मरम्मती करण हेतु 15 दिन के लिए रूट डायवर्जन कर छतिग्रस्त हुए पुल को एक्सपेंशन ज्वाइंट बेयरिंग ठीक करने के लिए 1 सितम्बर से 15 सितम्बर तक के लिए ब्लाक मांगा गया जिसमें आवागमन के लिए फाफामऊ से शहर जाने के लिए सहसो अंदावा होते हुए शास्त्री पुल के रास्ते वैकल्पिक मार्ग दिया गया। जिसकी सूचना पर फाफामऊ क्षेत्र के आम जनमानस के होश उड़ गए इसी क्रम में फाफामऊ के राम कुमार प्रजापति एडवोकेट जो कि हाईकोर्ट इलाहाबाद में प्रेक्टिश करते है उनका कहना है कि पुल बन्द होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ जायेगा हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं के साथ साथ जनपद न्यायालय के अधिवक्ता को भी पुल के बन्द होने से काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा अधिवक्ता यदि समय से कोर्ट नही पहुचेंगे तो न्यायालय के कार्य के साथ साथ वादकार...

जौनपुर: मड़ियाहूं क्षेत्र में रहस्यमयी ड्रोन की उड़ान से दहशत, ग्रामीणों ने जताई सुरक्षा पर चिंता

Image
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के कई गांवों में रहस्यमयी ड्रोन उड़ने की घटनाओं से ग्रामीणों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच में जुटी हैं, लेकिन अब तक ड्रोन की असलियत सामने नहीं आ पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि 18 अगस्त को पहली बार बदलवा गांव के आसमान में ड्रोन मंडराता दिखा था। इसके बाद 28 अगस्त की रात करीब 8:15 बजे बेलवा बाजार के समीप शिवपुर व ब्रह्मदेवा गांव के ऊपर दो ड्रोन उड़ते देखे गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ड्रोन काफी देर तक घरों के ऊपर मंडराते रहे और जब ग्रामीणों ने फोटो या वीडियो लेने की कोशिश की, तब तक एक ड्रोन मेजा गांव और दूसरा ककराही की ओर निकल गया। पहली बार ऐसी घटना से शिवपुर ब्रह्मदेव गांव के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे में अज्ञात ड्रोन की हलचल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन न तो कोई टीम मौके पर पहुंची और न ही जांच शुरू की गई। इससे लोगों का भय और बढ़ गया है। जंगी सिंह गर्ल्स कॉलेज शिवपुर बेलवा मड़ियाहूं के संचालक डी.एन. पाण्डेय ने क...

जौनपुर: खड़ी पिकअप में कार की टक्कर, दो घायल—एक की हालत गंभीर

Image
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के गाजीपुर–जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार को खुज्झी मोड़ के पास खड़ी पिकअप में स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किराना का सामान उतार रहे युवक समेत दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार, बीबीपुर जफराबाद निवासी आकाश यादव (35 वर्ष) पुत्र देवनाथ यादव खुज्झी मोड़ स्थित विशाल किराना स्टोर पर पिकअप से सामान उतार रहे थे। इसी दौरान जौनपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में आकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार सवार भी चोटिल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आकाश यादव को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया

जौनपुर: सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में सीडीओ ने विभागों को दी प्रगति तेज करने की हिदायत

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीडीओ ने विद्युत विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन, पशुपालन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, जल निगम और उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन विभागों की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब पाई गई है, वे समय पर पोर्टल पर डाटा फीडिंग सुनिश्चित करें और लक्ष्य के अनुरूप प्रगति बढ़ाएं। सीडीओ ने 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की भी समीक्षा की और कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी कार्य मानक के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, यूपीआरएनएसएस, यूपीपीसीएल समेत अन्य संस्थाओं से चल रही परियोजनाओं की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्...

इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डालने वाले युवक की थाना सुरेरी पुलिस ने बचाई जान

Image
जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की जान बचा ली। मामला 29 अगस्त 2025 का है, जब युवक द्वारा आत्महत्या की पोस्ट सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर डाली गई। मेटा कंपनी से अलर्ट मिलने पर पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ व सोशल मीडिया सेल जौनपुर द्वारा युवक की लोकेशन व मोबाइल नंबर थाना सुरेरी को उपलब्ध कराया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुरेरी राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक भगवान यादव तत्काल युवक के घर पहुंचे और समय रहते उसकी जान बचाई। इसके बाद युवक की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान युवक ने बताया कि वह प्रेम प्रसंग में विफल होने के कारण तनावग्रस्त होकर पोस्ट डाल बैठा था। युवक को परिजनों के सुपुर्द कर हिदायत दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत न हो। युवक ने भी लिखित व मौखिक रूप से वादा किया कि वह दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाएगा। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार जताया। पुलिस टीम प्र0नि0 राजेश कुमार मिश्र, थाना सुरेरी उ0नि0 भगवान यादव, थाना सुरेरी

जौनपुर के बदलापुर अंतर्गत दढ़वा गांव में छोटे से गढ्ढे में मिली विवाहिता की लाश क्षेत्र में फैली सनसनी।*

Image
*जौनपुर।* जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दढ़वा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने लगभग 30 वर्षीय महिला का शव देखा, यह लाश कृष्णा डेयरी के सामने पूर्व विधायक बाबा दूबे के खाली पड़े खेत के बगल एक छोटे से गड्ढे के जल जमाव में देखी गई। जिसकी सूचना वहां के ग्रामीण पुलिस को दिए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही सुरु कर दी है। समाचार प्रसारित करने तक महिला की पहचान व मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया था, लोगों के मुख से तरह तरह की बाते सुनने को मिल रही थी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप और सनसनी का माहौल बना हुआ है।

जौनपुर में खेल दिवस बना खानापूर्ति का पर्याय, खुद खेल मंत्री ने किया कार्यक्रम से किनारा!

Image
जौनपुर।   खेल और युवा कल्याण को समर्पित 'राष्ट्रीय खेल दिवस' इस बार जौनपुर में मात्र रस्म अदायगी बनकर रह गया। विश्व विख्यात हॉकी सम्राट  स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद  के जन्मदिवस पर जिले में आयोजित खेल दिवस समारोह ने खेल विभाग की लापरवाही, उदासीनता और दिखावटी प्रबंधन की पोल खोल दी। हैरानी की बात यह रही कि  खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव खुद जिले में मौजूद होने के बावजूद  अपने ही विभाग के इस गरिमामयी आयोजन से दूरी बनाए रखी। उनकी अनुपस्थिति ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्या खेल दिवस उनके लिए महज एक औपचारिकता भर है? राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी व मंत्री महोदय की जगह  उनके दोनों भाई गेस्ट बनकर कार्यक्रम में शामिल हुए , जिससे यह पूरा आयोजन 'पारिवारिक शो' जैसा प्रतीत हुआ। खेल दिवस या बच्चों की भीड़ जुटाने की कवायद? खेल विभाग ने महज इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम और उसके बगल के एक स्कूल के कुछ बच्चों को बुलाकर ‘खेल दिवस’ की खानापूर्ति कर दी। जहां एक ओर देशभर में इस दिन को बड़े सम्मान और प्रेरणा के रूप में मनाया जाता है, वहीं जौनपुर जैसे बड़े जिले में यह आ...

जौनपुर करेंट से मौत मामले में लापरवाही पर मेठ और क्षेत्रीय सफाई नायक निलंबित

Image
जौनपुर। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने कार्य में गंभीर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर मेठ संतोष शुक्ला और क्षेत्रीय सफाई नायक अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया है।इस के पहले दो और अभियंता को भी निलंबित किया गया था उसके बाद दो और कर्मचारियों के निलंबित होने पर नगर पालिका प्रशासन बच गया है अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि 25 अगस्त 2025 को मछलीशहर पड़ाव पर हुई करेंट की चपेट आने से तीन मौत मामले में दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि प्रस्तुत आख्या असंतोषजनक और निराधार पाई गई। प्राप्त तथ्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि कार्य संचालन में गंभीर लापरवाही बरती गई है। जिसके चलते दोनों कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। साथ ही अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सफाई नायक प्रमोद को उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्षेत्र के अतिरिक्त मंडी अहमद खान वार्ड की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि इसके पहले दो और अवरअभियंता को निलंबित किया गया था इस मामले में दो सफाई कर्मचारी कार्य में लापरवाही पाये जाने को ल...

जौनपुर में साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा जामताड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

Image
जौनपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जामताड़ा गैंग से जुड़े तीन अन्तर्राज्यीय ठगों का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए तीन आरोपियों में बिहार और वाराणसी के युवक शामिल हैं, जो मिलकर साइबर ठगी कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे थे। गिरोह भोले-भाले युवाओं को पैसे का लालच देकर उनके आधार कार्ड लेकर और फिर साइबर कैफे व व्हाट्सएप के जरिए पता बदलवाकर नए बैंक खाते और सिम कार्ड जारी करने का काम करते थे। इन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती और तुरंत एटीएम से निकाल ली जाती थी। पुलिस ने तीनो आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, पाँच बैंक पासबुक, नौ एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड और 9550 रुपये नकद बरामद किये है। गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए तीन अन्तर्राज्यीय आरोपी जामाताड़ा गैंग के नाम पर आम लोगो के साथ साइबर फ्रॉड करते थे। ये लोग बिहार ,वाराणसी और जौनपुर में भोले भाले लोगों को पैसे देकर आधार कार्ड लेते थे और अन्य जनप...

जौनपुर: निजीकरण का प्रस्ताव रद्द करने सहित कई मांगों को लेकर विद्युत मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ, भारतीय मजदूर संघ और अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन के तहत जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान महामंत्री विवेक सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कई प्रमुख मांगें रखीं। इनमें प्रमुख रूप से— निजीकरण का प्रस्ताव रद्द करना : पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण को जनहित व कर्मचारियों के हित में वापस लिया जाए। राज्य विद्युत परिषद का पुनर्गठन : 25 जनवरी 2000 के समझौते के अनुरूप ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर परिषद का पुनर्गठन किया जाए। रियायती बिजली सुविधा बहाल : कर्मचारियों को मिलने वाली रियायती बिजली सुविधा पर मीटर लगाने का आदेश तत्काल वापस लिया जाए। फेशियल अटेंडेंस का विरोध : फेशियल अटेंडेंस के स्थान पर वैकल्पिक उपस्थिति प्रणाली लागू की जाए। संविदा कर्मियों की कटौती बंद  और  कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमों की वापसी । महामंत्री...