14 सितम्बर को होगा श्री दुर्गा पूजा महासमित का पुरस्कार वितरण समारोह
शारदीय नवरात्र की तैयारियों को लेकर श्री दुर्गा पूजा महासमिति की बैठक सम्पन्न
बैठक में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की जर्जर स्थिति, बिजली व्यवस्था और साफ-सफाई जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। महासमिति ने जिला प्रशासन से मांग की कि नवरात्रि से पूर्व सड़कों को गड्ढामुक्त कराया जाए ताकि प्रतिमाओं के विसर्जन व स्थापना में कोई असुविधा न हो। साथ ही बिजली व सफाई व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने की भी अपील की गई।
महासमिति के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के अभियंता से मिलकर समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि बीते वर्ष सड़कों व बिजली की समस्याओं को लेकर समितियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, जिसे देखते हुए इस बार समय रहते समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष देव ने सभी समितियों से 14 सितम्बर 2025 को होटल रिवर व्यू में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में सहभागिता की अपील की। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य आयोजन कर विभिन्न पूजा समितियों व सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों में पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, मोतीलाल यादव, विजय सिंह बागी, अनिल अस्थान, शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, विंध्याचल सिंह, श्रीकान्त महेश्वरी, निखलेश सिंह, राधे कृष्णा ओझा, डॉ. अतुल सिंह मुन्ना, विजय प्रताप सिंह, आशीष त्रिपाठी, निशाकान्त द्विवेदी समेत अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। संचालन महासचिव मनीष गुप्ता ने किया तथा अंत में आभार ज्ञापन रामरतन विश्वकर्मा ने किया।
Comments
Post a Comment