जौनपुर: महिला की जमीन पर जबरन 11000 वोल्ट की लाइन खींचने का दबाव, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी का आरोप


जौनपुर में एक महिला द्वारा अपनी निजी जमीन पर जबरन 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन खींचे जाने के प्रयास और दबंगई का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही संतोष मिश्रा जबरन उनके खेत से बिजली की लाइन ले जाना चाहते हैं। विरोध करने पर न सिर्फ धमकियाँ दी गईं, बल्कि उनके दामाद के साथ मारपीट भी की गई।

पीड़िता का कहना है कि—
“जब मैंने जमीन देने से मना किया तो संतोष मिश्रा हमारे घर आकर हमारे दामाद को मारे और मुझे जान से मारने की धमकी दी। कहा कि अगर लाइन नहीं जाने दोगी तो दोनों दामादों को मार देंगे। यहां तक कहा कि ‘अगर दादी जान प्यारी है तो लाइन जाने दो’।”

पीड़िता के अनुसार गांव के पूरे इलाके में बिजली पहले से ही पूरब और उत्तर दिशा से गई है और लगभग सभी लोगों के पास कनेक्शन है। संतोष मिश्रा के घर में भी बिजली कनेक्शन पहले से मौजूद है। इसके बाद भी वे विधायक आर.के. पटेल से सिफारिश कराकर उनके खेत से 11000 की लाइन ले जाने का दबाव बना रहे हैं।

DM को चार बार शिकायत, कोर्ट से स्टे—फिर भी कार्रवाई नहीं रुकी

पीड़िता ने बताया कि वह इस मामले में जौनपुर DM को चार बार लिखित शिकायत दे चुकी हैं। DM द्वारा बिजली विभाग के XEN को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि दक्षिण और पश्चिम दिशा से लाइन न खींची जाए, जिसके बाद पीड़िता कोर्ट गईं। दीवानी न्यायालय ने भी मामले पर स्टे आदेश जारी किया।

इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दक्षिण और पश्चिम दिशा में खंभे खड़े कर दिए। जब पीड़िता ने अपने खेत से लाइन खींचने नहीं दी तो अब अधिकारी कह रहे हैं:

“11000 की लाइन उत्तर और पूरब दिशा से ही जाएगी और तुम्हारी जमीन में पोल गाड़ा ही जाएगा। नहीं मानोगी तो पुलिस बुलवाकर जबरदस्ती लगाएंगे, जहां जाना हो जाओ, रोक नहीं पाओगी।”

फिर DM को दिया आवेदन

डरी-सहमी पीड़िता ने 26 नवंबर 2025 को फिर से DM को पत्र देकर मांग की है कि उनकी अराजी (जमीन) में किसी भी प्रकार का पोल या केबल न लगाया जाए।

पीड़िता का दर्द भरा बयान—
“अब आप बताएं मैं किसके पास जाऊं? जहां न्याय मिलेगा वहीं जाऊंगी। अपने खेत में कोई भी खंभा या केबल नहीं जाने दूंगी, चाहे मैं मर ही क्यों न जाऊं।”

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*

प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट पर STF की बड़ी कार्रवाई, अमित सिंह टाटा हिरासत में