*बसुही नदी के चेकडैम में विधायक ने छोड़ा एक कुंतल मछली के बच्चे, ग्रामीणों ने सराहा*

 
जौनपुर मड़ियाहूं विधानसभा के रामनगर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत सीर गांव के पास बसुही नदी पर बने चेकडैम में शुक्रवार के अपराह्न विधायक डॉ. आर.के. पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ एक कुंतल मछली के बच्चों को छोड़ा। जिसकी ग्रामीणों ने सराहना किया और कहा कि विधायक की यह पहल सराहनी योग्य है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बसूही नदी के तटवर्ती कई गांवों में रहने वाले लोग अब मछली के लिए दूर-दराज़ नहीं जाएंगे, क्योंकि नदी में छोड़ी जा रही मछली उनके लिए स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने यह भी घोषणा की कि बसुही नदी पर बने सभी चेक डैमों में भविष्य में मछली के बच्चे छोड़े जाएंगे, जिससे क्षेत्र में मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलेगा तथा ग्रामीणों की आजीविका के नए साधन विकसित होंगे।

विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने,

प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य

से इस प्रकार की पहल को लगातार बढ़ाया जा रहा है। मछली छोड़ने की

प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। विधायक के साथ जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल, जिला पंचायत सदस्य लाल सरोज, डॉ. सुनीता वर्मा, चंद्रशेखर पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, रवि गुप्ता, नवदीप पटेल, दया पटेल, रंजीत पटेल, पंकज केसरी, सुनील पटेल, बचाऊ पटेल, सभाजीत पटेल सहित अन्य लोगों ने भी मछली के बच्चों को नदी में छोड़ा।

स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल नदी का जैविक संतुलन सुधरेगा बल्कि आने वाले समय में मछली की उपलब्धता भी बढ़ेगी, जो क्षेत्र के लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

*जौनपुर में लाठी व ईंट से मारकर अधेड़ को उतारा मौत के घाट*

ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद