*कम प्रगति वाले बीएलओ-सुपरवाइजर के साथ जिलाधिकारी ने की विशेष पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा*

जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी क्षेत्र के कम प्रगति वाले बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के कम वितरण के कारणों की जानकारी ली। कई बीएलओ ने बताया कि अनेक मतदाताओं के सही पते उपलब्ध न होने के कारण गणना प्रपत्रों के वितरण में दिक्कतें आ रही हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश देते हुए कहा कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के सहयोग से संबंधित सभासदों की मदद ली जाए तथा ऐसे मोहल्लों में मुनादी और चौपाल आयोजित कर गणना प्रपत्रों का वितरण सुनिश्चित कराया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चौपाल के दौरान मतदाताओं को यह भी जागरूक किया जाए कि यदि वे गणना प्रपत्र नहीं भरते हैं तो उनका नाम ड्राफ्ट सूची में सम्मिलित नहीं होगा और वे मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं।

उन्होंने सभी बीएलओ को विशेष गणना पुनरीक्षण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के इस महत्वपूर्ण कार्य में पूरी निष्ठा और उत्साह से सहभागिता करें। उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित और शुद्ध मतदाता सूची तैयार करना निर्वाचन कार्य का मूल आधार है, जिसमें बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद के 100 से अधिक बीएलओ अब तक शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर चुके हैं, जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इससे पूर्व भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ व सुपरवाइजर—संगीता देवी, कुसुम निषाद, श्यामा देवी, सरिता देवी, अनीता पाल, शशिकला, प्रशांत यादव सहित अन्य को सम्मानित किया जा चुका है। भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इद्रनन्दन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

विकसित भारत–2047 समर्थ पोर्टल पर सर्वाधिक सुझाव देकर जौनपुर प्रदेश में प्रथम स्थान पर

खुशियों की बारात में दर्दनाक हादसा: कार खाई में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल*

प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप सिंडिकेट पर STF की बड़ी कार्रवाई, अमित सिंह टाटा हिरासत में