केन्द्र व प्रदेश की सरकार दिव्यागों को सामान्य जीवन देने के लिए है कटिबद्ध - गिरीश चन्द यादव


राज्य मंत्री ने जिले के दो विकास खण्डो में दिव्यांगो को वितरित किया 310 उपकरण

जौनपुर । जनपद के विकास खण्ड करंजाकला एवं शाहगंज में राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव द्वारा समाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। राज्यमंत्री द्वारा विकास खण्ड करंजाकला में 109 दिव्यांगों को 165 सहायक उपकरण जिसमें से 80 ट्राई साइकिल, 12 व्हील चेयर, 44 वैशाखी, 8 वाकिंग  स्टिक, 8 श्रवण  मशीन, 03 सीपी  चेयर एवं 10 अन्य उपकरण  एवं विकासखंड शाहगंज में 92 दिव्यांगों को 145 सहायक उपकरण जिसमें से 39 ट्राई साइकिल ,06 ओ. डब्ल्यू. एच. चेयर, 16 वैशाखी, 07 वाकिंग स्टिक, 56 श्रवण मशीन, 03 सीपी चेयर, 02 स्मार्ट केन,13 एम. एस. आई. ई. डी. कीट एवं तीन अन्य उपकरण वितरित किए गए। 


इस अवसर पर राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगों को सामान्य जीवन देने के लिए कटिबद्ध है। सरकार के पास दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने के लिए पर्याप्त बजट है । उन्होंने कहा कि प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी आंगनबाड़ी भी ऐसे असहाय लोगो को उपकरण दिलाने में सहायता करें , दिव्यांगों को समाज मे बराबरी का स्थान दिलाकर पुण्य के कार्य में भागीदारी बने।जो दिव्यांग उपकरण पाने से वंचित रह गए है वे पुनः रजिस्ट्रेशन कराकर सहायक उपकरण प्राप्त कर ले।


जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जो दिव्यांग उपकरण पाने से वंचित रह गए है वे अपना आवेदन दे दे, जिससे जनवरी में उन्हें उपकरण दिलाया जा सके। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कारंजाकला वीर भानु सिंह,खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज अनुराग राय, एलिम्को के विनय कुमार मौर्य, अध्यक्ष प्रधान संघ करंजाकला सुनील यादव,पूर्व प्रमुख करंजकला जितेंद्र सिंह,मनीष श्रीवास्तव आदि  उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

नौ फर्जी पत्रकार गिरफ्तार पुलिस विभाग के अधिकारी ने पूरे प्रदेश के जिलो में अभियान चलाने का दिया निर्देश