शिक्षक की करतूत से शर्मसार हुईं मानवता, शिक्षिका टिफिन में करता था पेशाब,विभाग बेखबर

 



वर्तमान प्रदेश सरकार के शासन काल में  सरकारी प्राथमिक विद्यालय में ऐसी ऐसी घटनाये सामने आ रही है कि मनवता शर्मसार हो जाये लेकिन विभाग सहित शासन प्रशासन न जाने क्यों बेखबर रहता है। जनपद मुजफ्फरपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में पुरुष शिक्षक द्वारा महिला शिक्षिका के साथ गंदी हरकत का मामला सामने आया है, जिसमें महिला के लंच बॉक्स में पुरुष शिक्षक ने पेशाब करने के साथ-साथ कागज पर अश्लील बातें भी लिखी थी। महिला शिक्षिका ने गांव के प्रधान और ग्रामीणों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। महिला की शिकायत पर स्कूल में ग्रामीणों की एक पंचायत हुई। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी इस गम्भीर घटना से बेखबर रहे है। 


पूरे प्रकरण को सुनने के बाद पता चला कि इस घिनौनी हरकत में स्कूल के ही 2 अध्यापकों शामिल थे। बात सामने आने के बाद दोनों अध्यापकों ने भरी पंचायत के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी। दरसल मामला चरथावल थाना क्षेत्र के हैबतपुर प्राथमिक विधालय का है। जहां एक महिला शिक्षिका सोमलता ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीते कई दिनों पहले उसके लंच बॉक्स में किसी ने पेशाब कर दिया था। सिर्फ यही नहीं बल्कि लंच बॉक्स में और भी कई आपत्तिजनक चीजें रखकर कागज पर अश्लील बातें भी लिखी गई थी। जिसकी शिकायत स्कूल के स्टाफ से भी पीड़ित शिक्षिका ने की थी लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला शिक्षिका ने गांव के प्रधान और ग्रामीणों से पूरे मामले की शिकायत की।

जिसके बाद स्कूल में ग्रामीणों की एक पंचायत हुई और उसी पंचायत में पूरे मामले को सुनकर आरोपी अध्यापकों को नसीहत किया गया जिसके बाद आरोपी अध्यापको ने पंचायत के सामने शिक्षिका से हाथ जोड़कर माफी मांगी जिसके बाद मामला समाप्त हो गया। लेकिन आश्चर्य की बात ये है, की इस पुरे प्रकरण के बारे में जनपद के किसी भी अधिकारी को कोई जानकारी नहीं है।


Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम