ठंड के कहर से कांपने लगा मैदानी क्षेत्र के उत्तर भारत,तेजी से लुढ़क रहा पारा


उत्तर भारत और मैदानी इलाकों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी देखने को मिल रहा है।

यहां ठण्ड काफी बढ़ गई है। सर्द हवाओं से गलन भी बढ़ती ही जा रही है। शीतलहर ने गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे जा पहुंचा है।

राजधानी दिल्ली में कल की अपेक्षा आज एक डिग्री ज्यादा तापमान रिकार्ड हुआ है। बीते दिन दिल्ली में 3 डिग्री के आस-पास तापमान रिकार्ड किया गया था, लेकिन आज राजधानी दिल्ली में तापमान 4 डिग्री होने का अनुमान लगाया गया है। एक अनुमान के मुताबिक महीने के अंत तक दिल्ली का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। लेकिन शीतलहर के चलते ठंड पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

आने वाले दिनों में ठण्ड अभी और बढ़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

17-24 दिसंबर और 24-30 दिसंबर तक के अपने पूर्वानुमान में कहा था कि उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-6 डिग्री सेल्सियस रहेगा।


आईएमडी के मुताबिक पहले सप्ताह की पहले हिस्से के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर बढ़ जाएगी और फिर उसके बाद कम होगी।पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय में भारी बर्फबारी हुई है। यही वजह है कि मैदानी इलाकों की तरफ शीतलहर चलना शुरू हो चुकी हैं।

रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आती जाएगी।  अगले सप्ताह के दौरान उत्तर भारत में रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा।उधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड रही। घने कोहरे और ठंड की स्थिति पश्चिम और पूर्वी यूपी में देखने को मिली।



Comments

Popular posts from this blog

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की जमानत याचिका में स्थगन के मुद्दे पर न्यायाधीश की तल्ख टिप्पणी पर जानें क्या निकाले जा रहे है मायने

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे