डीएम का निर्देश अमृत जल योजना के तहत प्रतिदिन की कार्य योजना दिया जाये


       

जौनपुर। जनपद में अमृत पेय जल योजना के तहत चल रहे कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें मरम्मत लायक हैं उन्हें शीघ्र मरम्मत करें तथा सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करें। जिन सड़कों को नया निर्माण हो रहा है उनका निर्माण तय समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है उसकी प्रतिदिन की कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराएं तथा एक साथ सब जगह सड़क न खोदने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदने के पश्चात शीघ्र ही उसकी मरम्मत करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों के लिए खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत की जा रही है या नहीं इसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क खोदने से पहले पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, बीएसएनएल, विद्युत विभाग को अवश्य अवगत कराया जाय। उन्होंने शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, अधि0अभियन्ता पीडब्ल्यूडी राधाकृष्ण, प्रोजेक्ट मैनेजर नेशनल हाईवे, अधिशासी अभियंता जल निगम, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय कुमार, बीएसएनएल के अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद संतोष मिश्रा के साथ शहर में चल रहे सड़क निर्माण तथा अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा किया।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड