सड़क सुरक्षा सप्ताहः दुर्घटना से बचने के लिए सड़कों जल्द गड्ढा मुक्त किया जाये- मनीष कुमार वर्मा डीएम


   


जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ अवसर पर एन0आई0सी0 में वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ पूरे प्रदेश में किया गया। उक्त के पश्चात् राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ करते हुए मड़ियाहॅू विधायक लीना तिवारी एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंण्डी दिखाकार रवाना किया गया। उक्त अवसर पर दो पहिया वाहन चालकों की रैली एवं विभिन्न विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी स्लोगन के साथ रैली निकाली गयी।
  उक्त के पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें केराकत विधायक दिनेश चैधरी द्वारा बैठक का शुभारम्भ किया गया। बैठक में विधायक केराकत द्वारा उपस्थित अधिकारियों/जनमानस से अपील की गयी कि सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। विधायक केराकत द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटना में होने वाली क्षति के कारण हम जी0डी0पी0 के लगभग 1 अंश को खो देते है, जो हमारे देश की अपूर्णनीय क्षति है।
  बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने से सम्बन्धित समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान में  जिस विभाग को जो कार्य अवंटित किये गये है उन्हें लगन के साथ करे। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, जिन जगहों पर सड़क के खुदाई का कार्य चल रहा है उन्हे कार्य के पश्चात तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग हेलमेट लगाकर दोपहिया तथा सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाये तथा अपने आपको सुरक्षित रखे। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने सभी से यातायात नियमो का पालन करने की अपील की।
 बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी) डा0 संजय कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी राज कुमार द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता, लो0नि0वि0 राधाकृष्ण, जैनू अधिशासी अभियन्ता, सीडी लो0नि0वि0 राम, अधिशासी अभियन्ता जल निगम संजय गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संतोष कुमार मिश्र, सम्भागीय निरीक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव, सी0आर0ओ0, एन0एच0 231 पीएनसी अश्वनी सिंह, जे0ई0 एन0एच0 231 पीएनसी दिनेश त्यागी आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड