कार्य परिषद की बैठक में मूल्यांकन पारिश्रमिक की नई दर पर सहमति


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के कुलपति सभागार में गुरुवार को कार्यपरिषद की बैठक हुई।
बैठक में पिछले कार्य परिषद में हुए निर्णय का अनुमोदन किया गया।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य अध्यक्षता में हुई बैठक में मूल्यांकन में पारिश्रमिक की नई दरों को शासनादेश के अंतर्गत स्वीकार किया गया। विद्यार्थियों की शिकायत पर उनकी कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन पर भी सहमति जताई गई।
राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के संदर्भ में दूरस्थ शिक्षा के मामले में पूर्व की स्थिति बनाए रखने का निर्णय लिया गया।ऐसा विश्वविद्यालय की वित्तीय स्थिति को देखते हुए किया गया। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की मान्यता से संबंधित जांच के प्रकरणों तथा  भूमि विवादों पर कई निर्णय लिए गए। इसी के साथ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर का अनुमोदन किया गया। बैठक में  प्रोफेसर प्रेमचंद पतंजलि, प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक श्री व्यास नारायण सिंह , प्रोफ़ेसर आर एन खरवार, डॉ रणविजय सिंह, डॉक्टर सुशील कुमार गौतम,  डॉक्टर मुनीव शर्मा, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह,  डॉ विपिन चंद्र अस्थाना,  डॉ.नूर तलत, डॉ.सरिता भारद्वाज, डॉ.रवि प्रकाश  उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड