कोरोना का कहरः पूर्वांचल विश्वविद्यालय 28अप्रैल तक के लिए बन्द
जौनपुर। जनपद में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कर विश्व विद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय कार्यालय को 28अप्रैल तक के लिए बन्द कर दिया है। कुल सचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी कर्मचारी अपने घरों से ही विश्व विद्यालय के कार्यों को करते रहेंगे।
कई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से संक्रमित पाये जाने के पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्यालय को बन्द करने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे जरूरत पड़ने पर कभी भी बुलाया जा सकता है।
Comments
Post a Comment