कोविड 19 की इन नम्बरों पर दें सूचना, कन्ट्रोल रूम प्रभारी हुए नियुक्त - डीएम जौनपुर


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया  है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम एवं लाकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों आदि की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के उददेश्य से शासन के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के अधिकारियों की कलेक्ट्रेट में स्थापित एकीकृति कन्ट्रोल रूम को गतिशील बनाये जाने हेतु तात्कालिक प्रभाव से ड्युटी लगायी गयी हैं । तत्क्रम में प्रथम पाली में प्रातः 6.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक अनिल वर्मा, परियोजना अधिकारी (8573002285 ) राजेश कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता डायट (9415343748)।  द्वितीय पाली में अपराह्न 02.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक हुदा सिददीकी, जिला गन्ना अधिकारी  (7081202241),  बाबूलाल यादव ए.डी.एस.टी.ओ (8840898318 ), तृतीय पाली में रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक अमित कुमार चौबे जिला कृषि अधिकारी (7007534442),  विपिन कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (8948125725) को कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है ।  
उन्हाने बताया है कि कन्ट्रोल रूम में प्रातः 10 बजे से सायं 08 बजे तक ए.सी.एम.ओ./सीएमओ. निर्धारित कार्यदिवस में उपस्थित रहेंगे। डॉ दशरथ यादव( ए.सी.एम.ओ) 9451161473 सोमवार को, डॉ इंदु नारायण तिवारी (ए.सी.एम.ओ) 9839138740 मंगलवार को, डॉ सत्यनारायण हरीश चंद्र(ए.सी.एम.ओ) 9415650736 बुधवार को, डॉ राजीव कुमार  (ए.सी.एम.ओ) 9415660666 गुरुवार को, डॉ सुरेश चंद्र वर्मा  (ए.सी.एम.ओ) 9839 118041 शुक्रवार को , डॉ राकेश सिंह  (ए.सी.एम.ओ) 9415654305 शनिवार को , डॉ राजेंद्र कुमार सिंह (डिप्टी सीएमओ) 9450538966 रविवार को कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे तथा डॉक्टर संतोष कुमार जायसवाल (डिप्टी सीएमओ ) 6393309196 रिजर्व में रहेंगे। कन्ट्रोल रूम का हेल्पलाइन नम्बर 05452 260501, 260666 है।

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार