बीती रात ग्रामीण एवं गो तश्करों की आपसी मुठभेड़ में एक तश्कर की हुई मौत


उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में कोसीकला थाना क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला सामने आया है। जिसमें ग्रामीणों की गौ तस्करों से देर रात मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य गौ तस्कर घायल हो गए जिनका उपचार पुलिस द्वारा अस्पताल में कराया जा रहा है। गौ सेवक शेखर बाबा के अनुसार आये दिन हो रहे तस्करी के मामलों को देखते हुए ग्रामीण अपने इलाकों में देर रात नजर बनाए रहते हैं, कि कहीं गौ तस्कर गांव से किसी गाय की चोरी तो नहीं कर रहे हैं । इसी दौरान गांव जाव से होकर टाटा 407 में 6 गोवंश को बांध कर ला रहे गौ तस्करों को जब ग्रामीणों ने देखा तो रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों पर गौ तस्करों ने हमला कर दिया। एक गौ तस्कर की मौके पर मौत एसपी देहात श्रीशचंद्र ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में ग्रामीणों ने भी गौ तस्करों पर हमला कर दिया दोनों ओर से हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर की मौके पर मौत हो गई। वहीं तस्करों की टीम को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि अलीगढ़ हाथरस से गौ वंशों को तस्करी कर लाया जा रहा था।

Comments

Popular posts from this blog

भाजपा ने फिर जारी की 111 लोक सभा क्षेत्रो के प्रत्याशियो की सूची, देखें

बसपा ने जारी किया 16 प्रत्याशीयों की सूची जानें कौन कहां से लड़ेगा लोकसभा का चुनाव

जौनपुर मूल के इस व्यापारी को उठा ले गए बदमाश,'जिंदा चाहिए तो 50 लाख भेजो',पुलिस ने रचा चक्रव्यूह और धर लिया