क्रय केन्द्र का डीएम एसपी द्वारा औचक निरीक्षण से मची खलबली, जानिए क्या दिया निर्देश



जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा साधन सहकारी समिति लिमिटेड पाली, मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गेहूं विक्रय करने आए ग्राम पंचायत औरैला निवासी किसान धर्मेंद्र कुमार सिंह से जानकारी ली कि गेहूँ विक्रय में किसी किसी प्रकार की समस्या तो नही है, कोई अतिरिक्त शुल्क तो नही देना पड़ा, जिस पर किसान के द्वारा बताया गया कि उन्हें गेहूं विक्रय में कोई समस्या नही हुई। उन्होंने उपजिलाधिकारी  मड़ियाहूं मंगलेश दूबे को   जिलापूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर गेंहू उठान के कार्य में तेजी लाये जाने एवं अधिक से अधिक भुगतान कराने को कहा। उन्होंने कहा कि गेंहू क्रय केंद्र पर  पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था की जानी चाहिए। इस अवसर पर ए. डी.ओ बिपिन कुमार यादव सचिव चद्रभान सिंह उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली