अजय साहनी बने एसपी जौनपुर, सरकार ने नौ आईपीएस का किया चुपके से तबादला



प्रदेश में नौ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। मेरठ के वर्तमान एसएसपी अजय साहनी का ट्रांसफर जौनपुर कर दिया गया है। वहीं मुरादाबाद के एसएसपी प्रभाकर चौधरी अब मेरठ के एसएसपी होंगे। सांप्रदायिक बवाल के बाद  अजय साहनी की मेरठ में पोस्टिंग हुई थी। नए पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी इससे पहले बिजनौर में भी एसपी रहे हैं। 
जिन नौ आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं ये इस प्रकार हैं -
अजय कुमार साहनी एसपी जौनपुर, राजकरण नैयर डीजीपी मुख्यालय, प्रभाकर चौधरी एसएसपी मेरठ, पवन कुमार एसपी मुरादाबाद, पूनम एसपी अमरोहा अभिनंदन, एसपी बांदा सुनीति डी॰जी॰पी॰ मुख्यालय से संबद्ध, राधेश्याम एसपी कौशांबी,सिद्धार्थ शंकर मीणा एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है।
दो साल मेरठ के एसएसपी रहे अजय साहनी  
30 जून 2019 को युवा सेवा समिति के अध्यक्ष बदर अली ने मेरठ में जुलूस निकाला था। जिसको लेकर मेरठ पुलिस की किरकिरी हुई थी। इस मामले एसएसपी नितिन तिवारी और आईजी रामकुमार को हटाया गया था।
इसके बाद एसएसपी अजय साहनी की दो जुलाई 2019 को मेरठ में पोस्टिंग हुई थी। अजय साहनी ने मेरठ की कमान संभालते ही बदर अली पर पांच हजार का इनाम किया और फिर उसे गिरफ्तार कराकर जेल भेजा। 
दो साल के कार्यकाल में अजय साहनी ने रोहित सांडू के दो साथियों समेत कई बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किया। 20 दिसंबर 2019 को सीएए के विरोध में मेरठ में हिंसा हुई। जिसमें पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाकर रखी। उन्होंने मेरठ में लंबी पारी खेली है। उनसे पहले ओंकार सिंह का कार्यकाल (डेढ़ साल का) ही ज्यादा था। अजय साहनी को एसपी जौनपुर बनाया गया है। 
इनकी बढ़ सकती मुश्किलें 
इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष कुमार, एसओ मुंडाली रवि चंद्रवाल दरोगा दिनेश चंद समेत कई दरोगा और सिपाहियों के दूसरे जनपदों में ट्रांसफर हुआ है। जिनको रिलीव करने के लिये एडीजी और आईजी चिट्ठी भी भेज चुके है। एसएसपी के हटने के बाद अब इनकी मुश्किलें बढ़ सकती है। इसको लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची है।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड