जनपद में कोराना संक्रमण से मरने वालों संख्या हुई तीन, मचा हाहाकार
जौनपुर। जनपद में आज कोरोना को लेकर दो मौतो की खबर वायरल होते ही हाहाकार मच गया है। मिली खबर के अनुसार कोरोना के चपेट में आने से आज एएनएम समेत दो मरीजो की मौत हो गई है। जबकि यूनियन बैंक के प्रबंधक समेत 95 नए मरीज मिले हैं। तीसरी लहर में जनपद में मरने वालों का आंकड़ा तीन हो गई है। जिले में सक्रिय मरीज 800 हो गए हैं। मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के पद पर तैनात गाजीपुर जनपद निवासी शकुंतला (48) की प्रयागराज में इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। वह कुछ दिन पूर्व कोरोना से पीड़ित थीं। हालत गंभीर होने पर प्रयागराज स्थित एक हास्पिटल में 19 जनवरी को भर्ती कराया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक विशाल यादव ने बताया की वह हार्ट की भी मरीज थीं। इसी क्रम में चंदवक क्षेत्र के तराएं निवासी 35 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उपचार के लिए मेडिकल कालेज आजमगढ़ में भर्ती कराया, जहां 19 जनवरी को उसकी मौत होगी। शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसी तरह केराकत के यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आते ही बैंक कर्मियों में खलबली मच गई है। दोपहर बाद बैंक को पूरी तरह से बंद कर सैनिटाइज किया गया। महामारी वैज्ञानिक डाक्टर जियाउल हक ने बताया कि संक्रमण में कमी लाने के लिए अधिक से अधिक जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को जहां 2954 लोगों में 1629 का नमूना लिया गया वहीं 1325 लोगों की एंटीजन से जांच की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें