पीएच.डी. रिक्त सीटों का विवरण उपलब्ध कराएं महाविद्यालय




जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। इस संबंध में रिक्त सीटों का विवरण 27 जनवरी 2022 तक शैक्षणिक विभाग या उसके ईमेल पर उपलब्ध कराना है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार द्वारा जारी आदेश में यह निर्देशित किया गया है कि विश्वविद्यालय परिसर/महाविद्यालय/ संस्थान में संचालित विभिन्न विषयों पाठ्यक्रमों में शोध निर्देशकों के अंतर्गत विषयवार एवं आरक्षण वार रिक्त सीटों की सूचना विश्वविद्यालय के निर्धारित प्रारूप पर 27 जनवरी तक उपलब्ध कराएं। उक्त तिथि तक रिक्त सीटों की सूचना नहीं आने पर विश्वविद्यालय द्वारा अभिलेख अनुसार रिक्त सीटों की संख्या पीएच.डी. प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 हेतु जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में रिक्त सीटों के विवरण विज्ञापन हेतु अंतिम मानते हुए उस पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम

गुरु पूर्णिमा पर जिलाध्यक्ष गंगापार ने पडिला महादेव की पूजा