बदमाशो की गोली से घायल पत्रकार अमिताभ का वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान हुआ निधन, शोक की लहर
जौनपुर। जनपद में थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित थाना से महज डेढ़ किमी की दूरी पर 18 जनवरी बुधवार की दोपहर में दिनदहाड़े बुलेट सवार 40 वर्षीय पत्रकार को स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा मारी गयी गोली से घायल पत्रकार का उपचार के दौरान 19/20 जनवरी की रात लगभग 2 बजे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह ही पत्रकार के निधन की मनहूस खबर वायरल होते ही जौनपुर के मीडिया जनों सहित शुभ चिन्तको में शोक छा गया और परिवार पर तो दुखों का पहाड़ टूट गया है। हलांकि इस कांड में पुलिस ने चार लोंगो को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ कर रही है। यहां बता दे कि विगत 18 जनवरी को दिन दहाड़े थाना जफराबाद क्षेत्र स्थित ग्राम मिसिर पुर निवासी पत्रकार अमिताभ मिश्रा (40) दिन में लगभग 10.30 बजे घर से जौनपुर की तरफ जाने के लिए निकले और जफराबाद थाने से करीब डेढ़ किमी पहले महरूपुर गांव के समीप शंकर गंज बाजार पहुंचे थे कि एक स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आगे आकर अमिताभ मिश्र को निशाना बनाकर चलती स्कार्पियो से गोली चलाया गोली उनके कमर के ऊपर पेट के पास लगी। गोली लगते ही अमिताभ बुलेट से गिर गए। आस-पास के लोगों क
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें