यूपी में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने इन नेताओ को बनाया स्टार प्रचारक


भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बुधवार को जारी इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी सहित तमाम बड़े नेताओं के नाम हैं। सांसद मेनका गांधी, वरुण गांधी और केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम इसमें शामिल नहीं है। 

पार्टी ने यह सूची पहले चरण के चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए जारी की है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यदि चुनाव आयोग कोविड मामलों की समीक्षा के बाद रैलियां करने की इजाजत देता है तो पार्टी के स्‍टॉर प्रचारक चुनावी मैदान में उतरकर जनता से रूबरू संवाद करेंगे। इजाजत मिलने तक वर्चुअल और डिजिटल माध्‍यम से चुनाव प्रचार करेंगे।

भाजपा की स्‍टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, स्‍मृति ईरानी, डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, संजीव बालियान, जसवंत सैनी, हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेन्‍द्र नागर, चौधरी भूपेन्‍द्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह 'राजू भईया', एसपी सिंह बघेल, साध्‍वी निरंजन ज्‍योति, कांता कर्दम, रजनीकांत महेश्‍वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्‍द्र कश्‍यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटिक शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय दो दिन बंद

होटल रिवर व्यू में जौनपुर प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय कपिल देव मौर्य की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा

अटाला मस्जिद की दुकानों पर कानूनी शिकंजा, 19 दिसंबर को अहम सुनवाई