सपा नेता ने की मांगः जौनपुर सदर से चुनाव लड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव

 

आरिफ हबीब ने ट्वीट कर किया अपने नेता से अनुरोध

जौनपुर। विधानसभा के चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है उनके इस निर्णय से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं में हर्ष और जोश व्याप्त है जनता भी यह जानने के लिए उत्साहित है कि अखिलेश यादव कहां से चुनाव लड़ेंगे।
ऐसे में सपा नेता आरिफ हबीब ने जौनपुर सदर से चुनाव लड़ने का अनुरोध सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से एक ट्यूट के जरिए किया है कि वे जौनपुर सदर से चुनाव लड़ें।
जनपद का अभूतपूर्व विकास होगा, जनपद वासियों के लिए भी गर्व का मुकाम होगा और सभी जाति धर्म के बंधनों को तोड़कर ऐतिहासिक जीत भी होगी।
सपा के युवा नेता आरिफ हबीब ने कहा की नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनपद के अल्पसंख्यक समुदाय  की चाहत है की शोषितों,वंचितों गरीबों अल्पसंख्यकों की मज़बूत आवाज़ सपाध्यक्ष अखिलेश यादव जौनपुर सदर से लड़ें।

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

बिजली विभाग का मॉर्निंग रेड अभियान: 39 कनेक्शन काटे, 12.62 लाख की वसूली