मानसिक मंदित 115 बच्चो को डीएम द्वारा एम आर किट वितरित

जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में शुक्रवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण का आयोजन किया गया।  उक्त अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री दिव्या शुक्ला एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्त कार्यरत समस्त विकास खण्ड के आई.टी. टीचर्स की उपस्थिति में कुल 115 मानसिक मंदित बच्चों को एम0आर0किट एवं 05 दृष्टिबाधित बच्चों को स्मार्टकेन का वितरण किया गया।  
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस उपकरण के माध्यम से बच्चों के दैनिक दिनचर्या, सहज, सरल और सुगम होने के साथ पठन-पाठन में भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा हम सभी को इन बच्चों की देख-भाल और सहयोग की आवश्यकता है। हमारे सहयोग से ये बच्चें समाज की मुख्यधारा में अपनी भुमिका निभायेंगे,जिससे एक मजबूत भारत बनेगा। उक्त अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के सभी कर्मचारी एवं सभी आई0टी0 टीचर्स उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की सूची,वाराणसी फिरोजाबाद का बदला प्रत्याशी, मछलीशहर से सरोज पर दांव देखे सूची