यूपी में 69 डीएसपी रैंक के अधिकारियों का हुआ तबादला


उत्‍तर प्रदेश में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला एक बार फिर चल दिया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को जहां नौ जिलों के डीएम सहित 21 आईएएस अफसरों की तबादला लिस्‍ट जारी हुई थी वहीं आज बुधवार को 69 डीएसपी अफसरों का ट्रांसफर हो गया। शासन के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश की कानून और प्रशासनिक व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करने के लिए आने वाले दिनों में कुछ और तबादले हो सकते हैं। 
मिली खबर के अनुसार इन अधिकारियों का तबादला हुआ है। 
अयोध्‍या में निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार सचान को कानपुर साइबर क्राइम थाने पर तैनात किया गया है। लखनऊ सहकारिता प्रकोष्‍ठ में तैनात रहीं मीनाक्षी शर्मा को मेरठ मण्‍डलाधिकारी पद पर भेजा गया है। रीता शुक्‍ला को सहकारिता प्रकोष्‍ठ लखनऊ (मेरठ क्षेत्र) से सहायक सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ भेजा गया है। उत्‍तर प्रदेश अभिसूचना विभाग लखनऊ में तैनात महेश त्‍यागी को बरेली सेक्‍टर की सीबीसीआईडी उपाधीक्षक पद पर भेजा गया है। इसी तरह डीएसपी रैंक के कुल 69 अधिकारियों का तबादला किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

लूट की घटना में वांछित तीन बदमाश असलहों के साथ गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी सकुशल निकला .जुलूस एसीपी थरवई सहित पुलिस फोर्स रही मौजूद

श्रावण मास तक मांस - मछली की दुकानें रखें बंद : इंस्पेक्टर थरवई अरविन्द कुमार गौतम