पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का प्रदर्शन आज पाँचवे दिन जारी,अधिकारियों का दावा हुआ झूठा



जौनपुर। कर्मचारियों विनियमितीकरण और अन्य समस्याओ सहित 05 सूत्रीय मांगो को लेकर विगत पांच दिवस से चल रहा कमिक अनशन आज 08 जून को भी जारी रहा है। हलांकि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार बयान जारी कर रहा है कि कर्मचारी नेताओ से बातचीत करने के बाद कर्मचारियों का आन्दोलन खत्म हो गया है लेकिन विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आन्दोलन लगातार चल रहा है। सवाल यह है कि जब आन्दोलन जारी है तो विश्वविद्यालय के अधिकारी कैसे खत्म होने का दावा करते रहे है।
आज पांचवे दिना अनशन कारियों को विश्वविद्यालय छात्र संघ ने भी समर्थन देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन की चेतावनी दी है। खबर है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की हटवादी नीति से कर्मचारी गण खासे गुस्से में है और 09 जून 22 से नयी रणनीति के तहत अपने धरना प्रदर्शन को चलाने का भी निर्णय ले लिया है। पाँचवे दिन क्रमिक अनशन पर अध्यक्ष रामजी सिंह,महामंत्री केशव प्रसाद यादव के साथ नन्द किशोर सिंह, डॉ रामलाल यादव, सर्वेश श्रीवास्तव, रमेश सिंह, गोपाल निषाद, श्याम त्रिपाठी, सीपी सिंह, राम कुमार यादव, लाल साहब चौहान, राजनरायन सिंह, दिलगीर हसन आदि बड़ी तादाद में कर्मचारीगण मौजूद रहे और अनशन का हिस्सा बने थे। 

Comments

Popular posts from this blog

लेखपाल समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

**"गोंड वीरांगना महारानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर जोरदार मांगें: जाति प्रमाण पत्र, प्रतिमा स्थापना और आरक्षण की माँग"**

चिकित्सक दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा चिकित्सक को सम्मानित किया गया