नौकरी दिलाने के नाम लाखों की ठगी, वापसी मांगने पर धमकी अब मामला पुलिस के पास जानें कहानी



सरकार चाहे जितना जोर लगाये लेकिन ठगी का अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला प्रकाश में आया है।थल सेना से सेवानिवृत्त केशव राम के बेटे को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 38.50 लाख रुपये ठगने की रिपोर्ट प्रदेश की राजधानी मुख्यालय स्थित आशियाना थाने में दर्ज की गई है।आशियाना के सेक्टर- ओ एलडीए कॉलोनी निवासी केशव राम के अनुसार, कुछ वक्त पहले पत्नी मालती चौहान की लखनऊ स्थित आलमबाग के पवन मिश्र से जान-पहचान हो गई थी। पवन ने ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए बेटे राहुल राज को यूपीपीसीएल और सचिवालय में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके एवज में मालती से 51 लाख रुपये ऐंठ लिए। तय समय पर जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने रकम वापस मांगी। पवन ने किसी तरह 12.5 लाख रुपये लौटाए और बाकी 38.50 लाख हड़प लिए। बाकी रकम मांगने पर पवन धमकाने लगा। मालती की इस बीच 20 अप्रैल 2021 को मौत हो गई। केशव राम ने पवन से संपर्क कर बाकी रुपये वापस मांगने का प्रयास किया तो उनको भी धमकाना शुरू कर दिया। आजिज आकर शनिवार को थाने में केस दर्ज कराया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

टीडी कालेज के प्रोफेसर की गंदी करतूत, वीडियो वायरल,छात्रा से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, जांच शुरू

शर्मसार हुआ गुरू शिष्या का रिस्ता छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद छत से फेंक कर हत्या,मुकदमा दर्ज तफ्तीश शुरू

कन्धे की टूटी हड्डी का उपचार कराने आये मरीज को गलत इंजेक्शन लगने से मौत परिजनो ने किया बवाल