यूपी में सुभासपा की सरकार बनी तो आधी आबादी को मिलेगा आधा आरक्षण- ओमप्रकाश राजभर


जौनपुर। जनपद के विधान सभा जफराबाद स्थित सीतम सराय बाजार में एक जन सभा को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश की जनता को फ्री पढ़ाई , फ्री सिंचाई और  फ्री दवाई अनिवार्य रूप से हर जरूरतमंद को मिलना चाहिए। शिक्षा में बढ़ती हुए महंगाई युवाओं को उनके लक्ष्य से पीछे धकेल रही है। इससे समाज और देश का निरंतर नुकसान हुआ है, जहां तक लड़कियों का मामला है सरकार और समाज को उनको बराबरी दिलाने के लिए हर तरह के सहयोग और मौका देना चाहिए। 
उत्तर प्रदेश में सुभासपा की सरकार बनने पर  आधी आबादी को हम आधा आरक्षण देने का प्रयास करेंगे। उन्होंन अपने संबोधन में लगभग सभी पिछली सरकारों को प्रदेश को पीछे धकेलने के लिए जिम्मेदार ठहराया और वर्तमान सरकार पर सॉफ्ट रुख अपनाते हुए बढ़ती हुई महंगाई के मुद्दे पर निशाना साधा। राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह ने प्राकृतिक आपदा से निराश हताश व पीड़ित किसानों को तत्काल उचित मुआवजा देने के साथ ही बिजली बिल और बैंक कर्ज को माफ करने की जोरदार वकालत किया। उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य कानून बनाना चाहिए । इस परिपेक्ष में राइट टू हेल्थ और राइट टू एजुकेशन पालसी को सबके लिए लागू करना चाहिए। जखनिया विधायक ने कहा कि सरकार चाहे जितना अच्छा करना चाहे लेकिन प्रदेश के अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होकर विकास को बाधित कर रहे हैं और प्रतिनिधियों को बदनाम कर रहे हैं । जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के शामिल होने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविंद सिंह ने सब का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  सालिक यादव , अमरावती सिंह, रमेश राजभर नित्यानंद पांडे, रानी चौबे ,चंदन राजभर , बृजभान राजभर, हरी लाल राजभर ,,मोहम्मद अफजल ,इरशाद अंसारी, अनुराग सिंह दिनेश सिंह प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

हाईस्कूल एवं इन्टर बोर्ड की परीक्षा परिणाम घोषित,जौनपुर के इन सात बच्चो ने टापर सूची में शामिल होकर लहराया परचम

आज दोपहर आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, परिणाम जारी होते ही बन जाएगा यह रिकॉर्ड