शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं डाॅ अनुराग मिश्रा के उपवास कार्यक्रम को संघ का समर्थन


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सी बी पाठक ने बताया कि 22 जून 23 को डॉ अनुराग मिश्र द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम को अपना समर्थन दिया है। डॉ अनुराग मिश्र परिसर में कार्यरत स्ववित्तपोषित शिक्षकों के लंबित मानदेय/पारिश्रमिक वृद्धि, शासनादेशों के अनुरूप परिसर में कार्यरत शिक्षकों को अवकाश स्वीकृत करने ,विभागों में परिनियमावली के अनुरूप निदेशक/ विभागाध्यक्ष आदि को नामित करने तथा शिक्षकों को यूजीसी का न्यूनतम वेतनमान सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 22 जून 23 को विश्वविद्यालय परिसर में एक दिवसीय उपवास व्रत रखेंगे। शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सी. बी.पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहा है शिक्षकों के अधिकार देने के बजाय उनके मिले हुए अधिकारों को भी कटौती कर रहा है जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । स्ववित्तपोषित संविदा शिक्षक चाहे परिसर के हों या फिर संबद्ध महाविद्यालयों के, यदि विश्वविद्यालय उनका उत्पीड़न करेगा तो हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे। महामंत्री अचल सिंह ने कहा कि डॉ अनुराग मिश्रा हमारे नेता हैं इस संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं ,जुझारू हैं ,हम शिक्षकों के अधिकारों के लिए वह सदैव संघर्ष करते रहे हैं हम उनके संघर्ष को सलाम करते हैं और उन्हें भरोसा देना चाहते हैं कि उनकी इस लड़ाई में हम सब उनके साथ खड़े हैं। शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष अवधेश पांडेय ने कहा कि एक तरफ विश्वविद्यालय नैक कराने जा रहा है, दूसरी तरफ शासनादेशों में वर्णित अवकाश भी दो दो साल से शिक्षकों को स्वीकृत नहीं कर रहा है यह स्वेच्छाचारिता और मनमानी है, इसकी शिकायत राजभवन में भी की जाएगी। शिक्षकों का उत्पीड़न विश्वविद्यालय को बहुत महंगा पड़ेगा। हम सभी पूरी ताकत से डॉ अनुराग मिश्र के उपवास कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देंगे।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार