नगर निकाय के अधिकारी स्वच्छता कार्यक्रम का अधिक से अधिक कराये प्रचार- डीएम जौनपुर


जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय से संबंधित बैठक बुधवार सायं संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधि0अधिकारियों से सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, एमआरएफ सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, क्षमता संवर्धन एवं स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित प्रचार-प्रसार को लेकर आवंटित बजट में कुल कितनी धनराशि का प्रयोग हुआ है एवं वित्तीय वर्ष में अभी कितनी धनराशि का प्रयोग होना है के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की।
कई नगर पंचायतों में क्षमता संवर्धन एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आवंटित धनराशि का प्रयोग अभी भी नहीं होना पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि क्षमता संवर्धन की धनराशि का सदुपयोग एक टाइम लाइन बनाकर करें एवं मशीनरी के क्रय के लिए टेंडर जारी कराए।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार