डबल इंजन की सरकार महिलाओ के सम्मान और आर्थिक उत्थान के लिए कर रही है काम - गिरीश चन्द यादव
जौनपुर। डबल इंजन की सरकार महिलाओं के सम्मान एवं उनके आर्थिक उत्थान के लिए तत्पर है। इसीलिए सरकार द्वारा महिलाओं हेतु संचालित सरकारी योजनाओं में महिला को ही परिवार का मुखिया बनाया गया है, स्वयं सहायता समूह गठन, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विद्युत सखी आदि है।
उक्त बातें गिरीश चन्द यादव राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 सरकार ने कहीं। वे सोमवार को राजहंस मैरेज लान कुत्तूपुर में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से जन समूह को अवगत कराया।