हाशिए के समाज के मसीहा थे नेताजी: डॉ रागिनी सोनकर


मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मेधावी छात्राओं को दिया गया साइकिल

नदियांव स्थित विधायक निवास पर आयोजित किया गया समारोह  

जौनपुर। नदियांव स्थित निर्माणाधीन विधायक आवास पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व रक्षामंत्री और धरतीपुत्र के नाम से प्रसिद्ध श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की 25 मेधावी छात्राओं को विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने साइकिल भेंट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर मछली शहर की विधायक डॉक्टर रागिनी सोनकर ने कहा कि  नेताजी भारतीय राजनीति में हाशिए के समाज के मसीहा थे। वह उनका दुःख दर्द समझते थे। जमीन से राजनीति शुरू करने वाले नेता जी को समाज के हर वर्ग का समर्थन मिला। जनता के इसी प्यार के बल पर प्रधानमंत्री पद की रेस में भी शामिल हो गए थे लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। मगर समाजवादियों को पूरा विश्वास है कि उनका सपना राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरा करेंगे। मैं नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लेती हूं । उन्होंने कहा कि इंटर की मेधावी छात्राओं को 25 साइकिल वितरित कर शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया गया। यह सम्मान समाजवादी पार्टी की विचारधारा को प्रोत्साहन देने और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दिया गया। ताकि क्षेत्र की गरीब लड़कियां स्कूल और कॉलेज साइकिल से जा सकें।
इस अवसर पर अजगरा के पूर्व विधायक कैलाश सोनकर ने कहा कि  नेताजी मुलायम सिंह की कमी हमेशा खेलेगी। उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज में मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। उनके सामाजिक न्याय के सिद्धांत और विकास कार्यों के चलते भाजपा सत्ता से बाहर रहीं। इस अवसर पर अन्य  वक्ताओं ने उनके सिद्धांतों और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को याद करते हुए समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और न्याय की लड़ाई में उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।


समारोह के दौरान नेताजी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर  पूर्व प्रमुख अभिमन्यु सिंह, ब्लाक प्रमुख विवेक यादव, नन्हें यादव, भरत यादव, तेज बहादुर यादव, डॉ. हस्सान, सूर्यभान यादव, रोहित दुबे, श्यामजी प्रधान, श्याम नारायण, आरिफ अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार