मरीज की मौत,लाइफ लाइन हॉस्पिटल के चिकित्सक पर गंभीर आरोप

चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां स्थित सेंट पैट्रिक स्कूल के पास लाइफ लाइन हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर बजे मृतक शीला के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही सहित कई  गंभीर आरोप लगाते हुये पुलिस बुला लिया। जानकारी के अनुसार मछलीशहर क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी महेंद्र कुमार अपनी पत्नी शीला देवी को बीते 7 फरवरी को पचहटिया स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया थे जहाँ बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद शीला की कुछ घंटों बाद मौत हो गई थी। एक सप्ताह बाद स्वजन गुरुवार को हॉस्पिटल पहुंचकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाने के साथ ही आयुष्मान कार्ड धारक होने के बावजूद 100000 लेने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि चिकित्सक ने एंबुलेंस से जिस हॉस्पिटल में रेफर कर भेजा था, वहां भी 50000 लिये गये। परिजनों ने बताया कि रोज चिकित्सालय आने पर अब बातचीत करने से चिकित्सक कतरा रहे हैं।
हम आपको बता दें ये पहला घटना नहीं है इसके पहले भी कई मरीज इस हॉस्पिटल में गंभीर आरोप लगाते चले रहे है 

डा. आरपी बिन्द का कहना है कि मरीज का ऑपरेशन बच्चेदानी का किया गया था। रात में उसको हार्ट अटैक आया। उसको रेफर कर दिया गया था। सभी आरोप निराधार हैं।

थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। चौकियां चौकी से पहुंये पुलिस ने मामले को समझाकर शांत करवाया था।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,