जफराबाद में तेजी से हो रहा रेल ट्रैक मरम्मत कार्य |

 

जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत जफराबाद वाया वाराणसी-लखनऊ रेल प्रखंड मार्ग पर इस समय रेलवे विभाग द्वारा ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य बीसीएम मशीन व जेसीबी के द्वारा किया जा रहा है। रेलवे विभाग के सेक्सन इंजीनियर अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि बीसीएम मशीन, जेसीबी द्वारा गेट नंबर 32 सी / ई2 बाकराबाद पर बुधवार तक कार्य चलता रहेगा जिसके कारण गेट 32 सी / ई2 बाकराबाद मार्ग अवरूद्ध रहेगा। 

जब यह रेल ट्रैक मरम्मत कार्य हो जायेगा तो पुनः मार्ग चालू कर दिया जाएगा। श्री पांडेय ने बताया कि यह मरम्मत कार्य रेलवे विभाग में दो साल में एक बार किया जाता है जिससे रेलवे ट्रैक की मजबूती बनी रहे ताकि रेलवे लाइन पटरी से गुजराने वाली

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

जौनपुर शोकाकुल : विधायक लकी यादव की बहन कंचन यादव का निधन

थरवई पुलिस टीम द्वारा लुट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार