जौनपुर महोत्सव में आयेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


10 से 12 मार्च तक भव्य आयोजन

जौनपुर। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय महोत्सव 10 से 12 मार्च तक शाही किला में होगा। 10 मार्च को महोत्सव का शुभारंभ (अपराह्न 4ः00 बजे)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों, खिलाड़ियों व विशिष्ट लोगों का सम्मान। शिव तांडव, महिषासुर मर्दिनी समेत स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 11 मार्च को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भोजपुरी कलाकारों की प्रस्तुति होगी वहीं 12 मार्च को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1001 जोड़ों के विवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आशीर्वाद देंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी रामअक्षयबर चौहान, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिलाध्यक्ष पुष्पराज, सहित इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपीयो को बक्शा पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर: प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने पूरे प्रदेश में लहराया जौनपुर का परचम, बेसिक विभाग में खुशी की लहर,

जौनपुर: रेलवे फाटक पर ट्रक खड़ा करके चालक हुआ फरार, 2 घंटे तक लगा रहा भीषण जाम, सुरक्षा व्यवस्था नदारत,