आजादी के 76 साल के बाद भी और भाजपा के अमृत काल में भी मजदूर दिवस नहीं मजबूर दिवस मनाने पर मजबूर हैं भारत के श्रमिक : डॉ. अमित
समाजवादी मजदूर सभा द्वारा आयोजित मजदूर सम्मान समारोह संपन्न । समाजवादी मजदूर सभा की तरफ से आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर के विभिन्न चौराहों पर रोजगार की तलाश में एकत्रित श्रमिक साथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर खुशियों का इज़हार किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव मा0 श्री अमित यादव जी विशिष्ट अतिथि और श्री आनंद पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष और श्री साहब लाल गौतम जी प्रदेश सचिव रहें। प्रातः 08 बजे से ही निकट चांद मेडिकल स्टोर,शाहगंज रोड,जौनपुर और शक्करमंडी चौराहे पर मजदूरों सम्मान करने के लिए भारी संख्या में समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ता जुटने लगे और राष्ट्र निमार्ण में अहम भूमिका निभाने वाले मजदूरों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री अमित यादव ने कहा कि आज हम सब एकजुट होकर मज़दूर दिवस—अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस का उत्सव मना रहे हैं। यह सिर्फ़ एक दिन नहीं है, बल्कि श्रम के सम्मान, हक़ और संघर्ष की एक ऐतिहासिक पहचान है। यह दिन हमें याद दिलाता है उन महान क्रांतिकारि...