दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी और पेट्रोल पंप तोड़ा

थरवई / थाना क्षेत्र के अंतर्गत गारापुर बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर दबंगों द्वारा उत्पात मचाए जाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पेट्रोल पंप के संचालक ने थरवई थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दबंगों ने पेट्रोल पंप की मशीन को जबरन क्षतिग्रस्त कर दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ब्रजराज पुत्र स्वर्गीय चतुरी, निवासी 1055 आवास विकास कॉलोनी, कल्याणपुर, जिला कानपुर नगर ने थरवई पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गारापुर बाजार स्थित उनके पेट्रोल पंप पर नागेंद्र यादव एवं अनुज यादव पुत्रगण रामसेवक यादव (निवासी गारापुर,थाना थरवई) शुक्रवार को पहुंचे और पेट्रोल टंकी की मशीन को जबरन तोड़ डाला। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
थरवई थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध  संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है

      कृष्ण मोहन मौर्य ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त, 232 लोग सवार

*जौनपुर में आकाशीय बिजली ने बरसाया कहरदो सगे भाई सहित 6 लोगों की हुई मौत*

*पहले गले में माला पहनाया, फिर नेता जी का कालर पकड़कर कर दिया थपेड़ों से पिटाई, .....जौनपुर में सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष को पीटने का विडिओ वायरल।*