मिशन शक्ति 5.0 के तहत कार्यक्रम में प्रा वि बिगहिया के बच्चों ने भी दी प्रस्तुति
प्रयागराज / शनिवार को प्रयागराज के पी कम्युनिटी हाल में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता अभियान में कई विद्यलायों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विकास खंड सोरांव अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिगहिया के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में मिशन शक्ति पर बच्चों ने मधुर मधुर प्रस्तुतियाँ दीं। खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा के नेतृत्व में विकास खंड सोरांव के कई विद्यालय प्रतिभग किये। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक सहित कार्यक्रमों के माध्यम से सभी को नारी शक्ति का पाठ पढ़ाया और यह भी सन्देश दिया की हमें नारी शक्ति नारी सम्मान पर विशेष बल देना चाहिए। मौके पर उपस्थित रहीं बी ई ओ सोरांव सुमन मिश्रा ने बताया की यह मिशन शक्ति अभियान महिलाओं एवं बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहा। पहले जहां बेटियां घर से बाहर निकलने में एक भय जैसा माहौल बना रहता था। सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन शक्ति आज वर्तमान समय में सफल साबित हो रही और बेटियां बिना भय के घर से बाहर निकल रहीं हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हो रहीं हैं। कार्यक्रम में उपस्थित रहीं एआरपी सोरांव रीता शर्मा, विपिन पाण्डेय, संतलाल चौरसिया एवं अखिलेश शुक्ला आदि सभी द्वारा संचालन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज, मुख्य विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की इस मधुर प्रस्तुतियों पर सराहना की। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका अल्पना सिंह, कल्पना देवी सहित कई विद्यालय के टीचर्स गण मौजूद रहीं।
कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )
Comments
Post a Comment