चारो भाइयो का हुआ मिलन, भरत मिलाप मेला संपन्न ,हल्की बारिश में भी श्रद्धालुओं का बना रहा उत्साह


जौनपुर। जिले के मछली शहर कस्बा का ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला बीती रात धूम धाम से मनाया गया।
हजारों श्रद्धालुओं के बीच चारो भाइयो के मिलन का दृश्य देख लोग भाव विभोर हो गए । जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। चारो भाइयो के मिलन के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, जगत जननी माता सीता सहित चारों भाइयो की आरती उतारी की गई।
नगर में आदर्श रामलीला समिति द्वारा सन 1913 से रामलीला का मंचन किया जाता है। दशमी के दिन रावण का पुतला दहन करने के बाद एकादशी को नगर में भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भी भरत मिलाप का कार्यक्रम रात भर चलता रहा। नगर के बीचों बीच सराय मोहल्ले में बने मंच पर चारों भाइयों का मिलन संपन्न हुआ। भरत मिलाप के दौरान पूरे नगर को दुल्हन की भांति सजाया गया था। वही नगर में निकलने वाली चौकी पर कलाकार अपनी अभिनय प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। नगर के सराय, मंगल बाजार, शादीगंज, चुंगी चौराहा, जंघई पड़ाव, सुजानगंज चौराहा, बरईपार चौराहा, रोडवेज पर स्टेज बनाकर भरत मिलाप के कलाकारों को पुरस्कार व सम्मान प्रदान किया गया। जहां पर चारो भाइयों के मिलने के बाद एक दूसरे को गले लगाते देख भक्त एवं दर्शक भाव विभोर हो गए और लोगो के आखो से आंसू झलक उठे। पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं जगत जननी माता सीता संग चारो भाइयो की आरती उतारी गई।

बाक्स

मछलीशहर।
मेले में महासमिति के अध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, अधिशासी अधिकारी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय मेले में मौजूद रहे। इसके अलावा इस दौरान महासमिति के मुख्य न्यासी दिनेश चंद्र सिन्हा, कृपा शंकर श्रीवास्तव,राकेश जायसवाल, राज कुमार पटवा,रवि पटवा, राजेश उमर वैश्य, संतोष जायसवाल, मनोज जायसवाल, राजेश अग्रहरि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी