कोर कमेटी की बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर

जौनपुर। जनपद जौनपुर में शनिवार को निरीक्षण भवन में कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री  ए.के. शर्मा ने की।

बैठक में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण  गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज  रमेश सिंह, विधायक मड़ियाहूं डॉ. आर.के. पटेल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाध्यक्ष  पुष्पराज सिंह और अजय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा जनसमस्याओं के समाधान हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

प्रभारी मंत्री श्री शर्मा ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि जनपद के समग्र विकास के लिए आपसी समन्वय के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए और आम जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी