“हक की बात जिलाधिकारी के साथ” महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का संदेश
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से जोड़ने के निर्देश उपायुक्त एनआरएलएम को दिए। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों से संवाद करते हुए उन्हें जागरूक, सशक्त और संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही, उन्होंने समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए और वीएचएनडी सत्र में जाकर रक्त जांच कराने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने सुझाव दिया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की पैकेजिंग और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय ने वूमेन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त एनआरएलएम जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment