“हक की बात जिलाधिकारी के साथ” महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का संदेश

जौनपुर। मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए, जिनमें महिलाओं और बालिकाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने स्वयं स्टॉलों का अवलोकन किया और महिलाओं के कार्यों की सराहना की।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 70 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। साथ ही, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से जोड़ने के निर्देश उपायुक्त एनआरएलएम को दिए। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह की दीदियों से संवाद करते हुए उन्हें जागरूक, सशक्त और संगठित होकर कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। साथ ही, उन्होंने समूह की महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिए और वीएचएनडी सत्र में जाकर रक्त जांच कराने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने सुझाव दिया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की पैकेजिंग और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय ने वूमेन हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक के.के. पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त एनआरएलएम जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल — कई थानेदारों के तबादले, त्रिवेणी सिंह बने एसओजी प्रभारी

तेजीबाजार पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जेसीज चौराहे के पास नाले में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी — हादसा या हत्या, पुलिस जांच में जुटी