घर में घुसने के दौरान मोहल्ले वालों ने पकड़ा हुई जमकर की कुटाई, पुलिस ने किया चालान


खेतासराय, जौनपुर -पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो का दस्ता मनचलों को ढूंढ कर उन्हें पकड़ रही है । स्थानीय थाने के दो अलग- अलग स्थानों से शनिवार को तीन मनचलों को धर दबोचा । उन्हें गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया ।

एसओ रामाश्रय रॉय ने बताया कि एंटीरोमियो दस्ता शनिवार को विभिन्न स्थानों से उनके घरों से दबोचा ।
गिरफ्तार आरोपितों में एक शुभम प्रजापति पुत्र उदयराज उर्फ चोथु निवासी गोला बाजार खेतासराय कस्बा है। पुलिस ने बताया कि इसके खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी।
इस युवक को पुरानी बाजार मोहल्ले में बीती रात एक व्यक्ति के मकान में पिछले हिस्से से प्रवेश करने के दौरान लोगों ने देखा तो शोर मचाया। आखिरकार युवक को घेर कर पकड़ लिया गया। मौके पर जुटे लोगों ने उसकी जमकर कुटाई की। पूछताछ के दौरान उसने अपने परिवार वालों का नाम बताया तो परिजन भी पहुंचे। हालाँकि बाद में यूपी डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और गिरफ्तार कर उसे थाने ले आई।
उधर मोहम्मद अकरम मानीकला और मनीष प्रजापति नोनारी शामिल रहे । सम्बंधित बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस कार्रवाई में कस्बा इंचार्ज अनिल पाठक, एसआई सुरेंद्रनाथ यादव, रविंद्रनाथ तिवारी, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव, महिला कांस्टेबल रीमा राव, नेहा यादव, मंजू बाला व पूजा कुमारी टीम में शामिल रही ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

जौनपुर जिला अस्पताल में लगी अत्याधुनिक 32-स्लाइस सीटी स्कैन मशीन

राज्यमंत्री के पिता के अंतिम संस्कार में उमङा जन सैलाब ,अधिकारी नेताओं ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि