देशी तमंचे व कारतूस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहाँ पुलिस ने गश्त के दौरान गुरुवार देर रात शेखाही नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गुरुवार देर रात शेखाही नहर पुलिया के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान छीतमपट्टी की तरफ से मोटरसाइकल से आ रहे व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसको दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस व कुछ रुपये बरामद हुआ । पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुबारक उर्फ माली (52) निवासी अढ़नपुर सरपतहाँ बताया।
Comments
Post a Comment