**पुलिस अधीक्षक ने ली शुक्रवार परेड की सलामी, किया रिज़र्व पुलिस लाइन का निरीक्षण**

**जौनपुर।** शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक, जौनपुर द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई तथा परेड का विधिवत निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान अनुशासन, एकरूपता एवं शारीरिक दक्षता का विशेष रूप से अवलोकन किया गया।

परेड के क्रम में प्रशिक्षु आरक्षियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को परखने हेतु दौड़ कराई गई तथा अनुशासन व समन्वय बनाए रखने के उद्देश्य से ड्रिल कराई गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रशिक्षु आरक्षियों को साफ-सुथरी, स्वच्छ एवं नियमानुसार वर्दी धारण करने तथा बेहतर टर्नआउट बनाए रखने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शाखाओं के कार्य, व्यवस्थाएं एवं अभिलेखों का गहन अवलोकन किया गया। साथ ही आदेश कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों का ओ.आर. किया गया, जिसमें उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने तथा पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

---

अगर चाहें तो मैं इसे **और छोटा**, **सोशल मीडिया पोस्ट**, या **अख़बार कटिंग फॉर्मेट** में भी तैयार कर सकता हूँ।

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई