प्रधान के चाचा की पिटाई के मामले में चार आरोपितों पर केस
खुटहन: जौनपुर गभिरन बाजार के पास गत चार दिनों पूर्व ग्राम प्रधान के चाचा को रास्ते में रोक पिटाई व जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में चार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है।
रानीपुर गांव के वर्तमान प्रधान सुभाष चन्द्र यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गत 28 दिसंबर की शाम चाचा रवीन्द्र यादव गभिरन बाजार से बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाजार से रानीपुर गांव के मोड़ पर दो सौ मीटर आगे पहुंचे थे कि मैदासपट्टी गांव के आदर्श यादव व आलोक यादव तथा अंगुली गांव के अमर बहादुर व आयुष यादव चारों ने घेरकर उन्हें रोक लिया। गाली गलौज देते हुए लात घूंसो से पिटाई करने लगे। शोर मचाने पर मौके पर लोगों को आते देख वे जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। नामजद आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment