सेवाराम के घर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष -राकेश मौर्य

आकाश सोनी संवाददाता 
खुटहन (जौनपुर) शुक्रवार को सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पनौली मृतक सेवाराम के घर पहुंच सोकसंतत्त परिवार को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया |उनके साथ राम आसरे यादव (नेता) सुनील गोस्वामी देव मणि यादव पुत्तीलाल यादव आदि रहे गत सप्ताह मिनी बैंक संचालक की ईंट से कुचकर हत्या कर दी गई थी मामले में गांव के दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

Comments

Popular posts from this blog

शहर के एक होटल में चल रहा था देहव्यापार, आधा दर्जन युवतियां हिरासत

शीतलहर का प्रकोप: जौनपुर में 29–30 दिसंबर को कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में छात्रों की छुट्टी

निपुण आकलन में जौनपुर बना प्रदेश में नंबर वन, डीएम ने शिक्षा विभाग की पीठ थपथपाई