जिला जज एवं डीएम ने जेल का किया निरीक्षण जेल में कैन्टीन चालू करने दिया आदेश


जौनपुर। जिला जज मदन पाल सिंह एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जिला जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न बैरकों में जाकर कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बंदियो से पूछा गया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है, बंदियो द्वारा जेल में कैंटीन को चालू करने का अनुरोध किया गया, जिस पर जेल अधीक्षक एस. के पांडेय को निर्देशित किया कि कल से कैंटीन को चालू कर दी जाए। पाकशाला में जाकर बनाए गए खाने की गुणवत्ता की जांच की गयी और बंदियो से भी फीडबैक लिया गया। जेल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सकों तथा दवा की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जनपद न्यायधीश द्वारा विधिक सहायता के सम्बंध में भी बंदियों को जानकारी दी गई।
 इस अवसर पर मुख्य दंडाधिकारी विकास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, जेलर राजकुमार उपस्थित रहे।
                                              

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर में करोड़ों की नकली दवाओं का खेल बेनकाबआगरा, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जुड़ रहे हैं ड्रग माफियाओं के तार

औषधि निरीक्षक ने मारा छापा, लिये 11 सैम्पल तीन दवा विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

आज की युवा पीढ़ी में संक्रमण की तरफ फैल रहा है तनाव- सीमा सिंह